Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. ये हैं फेस अनलॉक वाले बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, कीमत है इनकी 10,000 रुपए से कम

ये हैं फेस अनलॉक वाले बेस्‍ट स्‍मार्टफोन, कीमत है इनकी 10,000 रुपए से कम

इस समय स्‍मार्टफोन का सबसे ट्रेंडिंग फीचर फेस अनलॉक है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने चेहरे के जरिये फोन को अनलॉक कर सकते हैं। स्‍मार्टफोन यूजर्स के बीच ये फीचर काफी पसंद किया जा रहा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : June 22, 2018 17:31 IST
face unlock- India TV Paisa
Photo:FACE UNLOCK

face unlock

नई दिल्‍ली। इस समय स्‍मार्टफोन का सबसे ट्रेंडिंग फीचर फेस अनलॉक है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने चेहरे के जरिये फोन को अनलॉक कर सकते हैं। स्‍मार्टफोन यूजर्स के बीच ये फीचर काफी पसंद किया जा रहा है। इस फीचर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए लगभग हर कंपनी अपने डिवाइस में यह फीचर दे रही है। फेस अनलॉक फीचर एप्‍पल आईफोन एक्‍स के साथ लोकप्रिय हुआ था। यह फीचर आर्टिफ‍िशियल इंटेलीजेंस के साथ मिलकर काम करता है।

आज हम आपको यहां ऐसे बेहतरीन फेस अनलॉक फीचर वाले स्‍मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बजट में होंगे और इनकी कीमत 10 हजार रुपए से अधिक नहीं होगी।  

ओप्‍पो रियलमी 1

इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। पतले बेजेल के साथ आने वाले इस फोन का स्‍क्रीन टू बॉडी रेश्‍यो 84.75 प्रतिशत है। फेस अनलॉक फीचर के साथ आने वाला यह फोन ओक्‍टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर पर काम करता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.0 पर रन करता है। इसमें 13मेगापिक्‍सल का रिअर कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। पावर के लिए फोन में 3410 एमएएच की बैटरी लगाई गई है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

शाओमी रेडमी वाई2

इसमें 5.99 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है, इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 है। इसके बैक पैनल पर फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें फेस रिकॉग्‍निशन फीचर भी दिया गया है। इसमें 12एमपी और 5एमपी सेंसर के साथ डुअल रिअर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्‍फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ ही पोट्रेट मोड और एआई स्‍मार्ट ब्‍यूटी फीचर के साथ आता है। यह फोन स्‍नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आता है और ग्राफ‍िक्‍स के लिए इसमें एड्रीनो 506 जीपीयू दिया गया है। इसमें दो सिम कार्ड स्‍लॉट और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्‍लॉट दिया गया है। इसमें 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित एमआईयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करता है।

हॉनर 7सी

इसमें 5.99 इंच का टीएफटी एलसीडी आईपीएस डिस्‍प्‍ले है, जो 2.5डी कर्व्‍ड ग्‍लास प्रोटेक्‍शन के साथ आता है। इसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 है। इसमें ओक्‍टाकोर स्‍नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें एड्रीनो 506 जीपीयू दिया गया है। हॉनर 7सी डुअल रिअर कैमरा सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें 13एमपी और 2एमपी का सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। फ्रंट और रिअर कैमरा दोनों के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। ये फोन आउट ऑफ दि बॉक्‍स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.0 पर काम करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इसमें फेस अनलॉक के साथ ही फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर भी दिया गया है।

इनफ‍िनिक्‍स हॉट एस3

इसमें 5.7 इंच डिस्‍प्‍ले एचडी प्‍लस है, जिसका आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 18:9 है। यह फोन फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है, जिसमें 20 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्‍सल का रिअर कैमरा है जो ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज ओक्‍टाकोर क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

आईवूमी आई2

इसमें 5.45 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले है। इसपर 2.5डी कर्व्‍ड ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज क्‍वॉडकोर मीडियाटेक एमटीके6739 एसओसी है। इसमें डुअल रिअर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी सेंसर 23 मेगापिक्‍सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्‍सल का है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ दि बॉक्‍स पर काम करता है। फेस अनलॉक के साथ ही यह फोन फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर के साथ आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement