Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Poco C3 4+64GB के साथ 8,999 रुपए में हुआ लॉन्‍च, 16 अक्‍टूबर से शुरू होगी सेल

Poco C3 4+64GB के साथ 8,999 रुपए में हुआ लॉन्‍च, 16 अक्‍टूबर से शुरू होगी सेल

अगर कोई इस फोन को एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदता है तो उसे अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 07, 2020 10:14 IST
Budget smartphone Poco C3 with triple rear cameras launched at ₹7,499- India TV Paisa
Photo:POCO

Budget smartphone Poco C3 with triple rear cameras launched at ₹7,499

नई दिल्‍ली। चीन की स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने मंगलवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पोको सी3 लॉन्‍च किया है। पोको सी3 फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस सेल की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। पोको ने कहा है कि यह फोन दो वेरिएंट 3+32जीबी और 4+64जीबी में आएगा, जिसकी कीमत क्रमश: 7,499 रुपए और 8,999 रुपए रखी गई है।  

अगर कोई इस फोन को एसबीआई क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदता है तो उसे अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस फोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिज्योल्यूशन 1600x720 है और इसका आस्पेक्ट रेश्‍यो 20:9 का है। मेडियाटेक हेलियो जी35 8 कोर प्रोसेसर से चलने वाले इस फोन में एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 13एमपी का है और इसमें 5000एमएएच की बैटरी है।

बॉल्ट ऑडियो ने एलईडी लाइट से लैस नए जिगबड्स लॉन्च किए

प्रीमियम कन्ज्यूमर ब्रांड बॉल्ट ऑडियो अपने बड्स की रेंज में एक नया प्रोडक्ट लेकर आया है। कंपनी ने मंगलवार को एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर 2499 रुपए में एलईडी लाइट से पावर्ड जिगबड्स लॉन्च करने की घोषणा की है। नए स्टाइलिश जिगबड्स इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ साउंड का अनुभव उपलब्ध कराते हैं और वोकल क्लैरिटी के सबसे सही मिश्रण के साथ एक जबरदस्त बास इफेक्ट तैयार करते हैं।

नए क्लासी जिगबड्स आईपीएक्स7 वाटर रिसिस्टेंट फीचर और 2402एमएचजेड-2480एमएचजेड की फ्रीक्वेन्सी के साथ आते हैं। नया मॉडल 10एमएम नियोडायमियम ड्राइवर और एक सिंगल चार्ज के साथ 18 घंटे का प्लेबैक टाइम डिलीवर करने वाली हाई कैपेसिटी लिथियम आयन बैटरी से लैस है। इसके साथ ही जिगबड्स में आंतरिक माइक और टच कंट्रोल दिया गया है जिससे आप आसानी से तुरंत म्यूजिक और फोन के बीच स्विच कर सकते हैं।

80एच के स्टैन्डबाय टाइम और 20एम की ट्रान्समिशन दूरी के साथ फैशन के प्रति सजग रहने से लेकर सक्रिय ग्राहकों की हाई एंड ऑडियोफाइल्स के लिए जिगबड्स को तैयार किया गया है। एक सक्रिय दुनिया के लिए एक सच्चे वायरलेस की बढ़ती मांग को देखते हुए बॉल्ट ऑडियो ने टीडबल्यूएस रेन्ज में यह नया संकलन पेश किया है।

उच्च गुणवत्ता के साउंड को सुनिश्चित करते हुए जिगबड्स त्रुटिहीन डिजाइन और बेहतरीन निर्माण गुणवत्ता के साथ उत्कृष्ट रूप से हाई-क्लास ड्राइवर्स और इलेक्ट्रॉनिक्स से लैस है जिसके कारण यह हेडफोन्स सभी प्रकार के संगीत के साथ बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। व्हाइट-ग्रे, ब्लैक-ग्रे और रेड इन तीन रोमांचक रंगों में यह विशेष रूप से अमेजन पर 2,499 रुपए में उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement