Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्च हुआ POCO X3 स्मार्टफोन, जानिए क़ीमत और फ़ीचर्स

भारत में लॉन्च हुआ POCO X3 स्मार्टफोन, जानिए क़ीमत और फ़ीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के ब्रांड POCO ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन POCO X3 लॉन्च कर दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 22, 2020 14:26 IST
POCO X3- India TV Paisa
Photo:FILE

POCO X3

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के ब्रांड POCO ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन POCO X3 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 16999 रुपए से लेकर 19999 रुपए है। इस फोन में 4 कैमरे दिए गए हैं। वहीं यह स्मार्टफ़ोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन्स - ब्लू और ग्रे में लॉन्च किया गया हैं 

वेरिएंट एवं कीमत 

कंपनी ने POCO X3 को तीन वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इसका सबसे सस्ता वेरिएंट 6GB रैम और 64GB की स्टोरेज से लैस है। इसकी क़ीमत 16,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है। इसकी क़ीमत 18,499 रुपये है। टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है और इसकी क़ीमत 19,999 रुपये है। कंपनी ने बताया कि POCO X3 की बिक्री फ्लिपकार्ट पर 29 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इससे पहले कंपनी POCO X2 फ़रवरी में भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है।

POCO X3

Image Source : FILE
POCO X3

स्पेसिफिकेशंस 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो POCO X3 में 6.67 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है।प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 5 दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर दिया गया है और इसके सथ Adreno 618GPU है।

कैमरे  

फोटॉग्राफी के लिए POCO X3 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी  कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। POCO X3 की बैटरी 6,000 mAh की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement