Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 7,999 में लॉन्‍च हुआ 6.6 इंच HD+ पंच होल डिस्‍प्‍ले, 16MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4+64GB व 4000mAh बैटरी वाला फोन

7,999 में लॉन्‍च हुआ 6.6 इंच HD+ पंच होल डिस्‍प्‍ले, 16MP ट्रिपल रियर कैमरा, 4+64GB व 4000mAh बैटरी वाला फोन

इनफिनिक्स एस5 लाइट में 6.6 इंच एचडी प्लस स्क्रीन है, जो पंच होल सुपर सिनेमा डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 16 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 15, 2019 17:13 IST
Infinix introduces S5 Lite with 6.6-inch HD+ Punch Hole display and 16MP AI triple rear camera- India TV Paisa
Photo:INFINIX INTRODUCES S5 LIT

Infinix introduces S5 Lite with 6.6-inch HD+ Punch Hole display and 16MP AI triple rear camera

नई दिल्‍ली। ट्रांशन ग्रुप के प्रीमियम स्‍मार्टफोन ब्रांड इनफ‍िनिक्‍स ने भारतीय बाजार में एक नया फोन इनफ‍िनिक्‍स एस5 लाइट लॉन्‍च किया है। उल्‍लेखनीय है कि अक्‍टूबर में त्‍यौहारी सीजन के दौरान कंपनी ने इनफ‍िनिक्‍स एस5 को लॉन्‍च किया था, एस5 लाइट इसी सीरीज का एक अन्‍य वेरिएंट है। एस5 लाइट की कीमत 7,999 रुपए है और यह तीन रंगों मिडनाइट ब्‍लैक, क्‍वेटजल सियान और वॉयलेट में आएगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 22 नवंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

इनफ‍िनिक्‍स एस5 लाइट में 6.6 इंच एचडी प्‍लस स्‍क्रीन है, जो पंच होल सुपर सिनेमा डिस्‍प्‍ले के साथ आती है। इसमें 16 मेगापिक्‍सल एआई ट्रिपल रियर कैमरा और 16 मेगापिक्‍सल इन-डिस्‍प्‍ले सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी स्‍टोरेज के साथ ही 4000एमएएच की बैटरी उपलब्‍ध कराई गई है।

Infinix introduces S5 Lite with 6.6-inch HD+ Punch Hole display and 16MP AI triple rear camera

Infinix introduces S5 Lite with 6.6-inch HD+ Punch Hole display and 16MP AI triple rear camera

इस प्राइस रेंज में इतने फीचर और स्‍पेसिफ‍िकेशंस आपको किसी और ब्रांड में नहीं मिलेंगे। एस5 लाइट के डिस्‍प्‍ले का आस्‍पेक्‍ट रेश्‍यो 20:9 है और इसका स्‍क्रीन टू बॉडी रेश्‍यो 90.5 प्रतिशत है। इस पर 2.5डी ग्‍लास की सुरक्षा प्रदान की गई है। प्रत्‍येक चरण पर यूजर के आराम और सुविधा को बढ़ाने के लिए एस5 लाइट को रीड और आई केयर मोड से सुसज्जित किया गया है, जो आंखों पर न्‍यूनतम तनाव सुनिश्चित करता है।  

कैमरा की बात करें तो एस5 लाइट में 16 मेगापिक्‍सल एआई ट्रिपल कैमरा है, जो 2मेगापिक्‍सल डेप्‍थ और कम रोशनी में फोटोग्रामी के लिए क्‍वाड एलईडी फ्लेश के साथ एक डेडीकेटेड लो लाइट सेंसर के साथ आता है। यह गूगल लेंस के साथ आता है। 16 मेगापिक्‍सल इन-डिस्‍प्‍ले सेल्‍फी कैमरा भी एआई पोर्टरेट, एआई 3डी फेस ब्‍यूटी और वाइड सेल्‍फी फीचर्स से सुसज्जित है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो एस5 लाइट में 4000एमएएच की बैटरी है जो 18.82 घंटे का 4जी टॉक-टाइम, 32 घंटे का म्‍य‍ूजिक प्‍लेबैक, 14.7 घंटे का वीडियो प्‍लेबैक, 13.4 घंटे की वेब सर्फिंग, 11 घंटे की गेमिंग और 31 दिन का स्‍टैंडबाई टाइम देती है।  

इसमें हेलियो पी22 64 बिट ओक्‍टाकोर प्रोसेसर है। यह 3 इन 1 कार्ड स्‍लॉट के साथ आता है, जहां यूजर डेडीकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्‍लॉट के साथ डुअल नैनो सिम लगा सकते हैं। एसडी कार्ड की मदद से स्‍टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में मल्‍टीफंक्‍शनल फ‍िंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। एस5 लाइट नवीनतम एंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर रन करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement