Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. साउथ कोरिया की LG ने लॉन्‍च किया Q52 स्‍मार्टफोन, 4+64GB वेरिएंट की कीमत है इतनी कम

साउथ कोरिया की LG ने लॉन्‍च किया Q52 स्‍मार्टफोन, 4+64GB वेरिएंट की कीमत है इतनी कम

LG Q52 में क्वाड रियर कैमरा है। इसमें 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 5 एमपी का वाइड लेंस, 2एमपी का डेप्थ सेंसर और 2एमपी मैक्रो लेंस है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 26, 2020 12:07 IST
LG Q52 with Quad Rear Cameras Launched- India TV Paisa
Photo:LG

LG Q52 with Quad Rear Cameras Launched

सियोल। दक्षिण कोरिया की टेक्‍नोलॉजी फर्म एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने रविवार को एक नया बजट स्मार्टफोन क्यू 52 पेश किया है। एलजी ने कहा कि बुधवार से क्यू52 का 4जीबी रैम व 64जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट को दक्षिण कोरिया में 290 डॉलर (लगभग 21,500 रुपए) कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह हैंडसेट इस साल जारी किया गया क्यू सीरीज का पांचवां मॉडल है। योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, क्यू52 में क्यू51 की तुलना में बेहतर फीचर्स और डिजाइन है। हालांकि यह नया फोन 5जी को सपोर्ट नहीं करता है। क्यू52 में क्वाड रियर कैमरा है। इसमें 48-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 5 एमपी का वाइड लेंस, 2एमपी का डेप्थ सेंसर और 2एमपी मैक्रो लेंस है। इसके फ्रंट में 13 एमपी का सेल्फी कैमरा है। वहीं 4,000 एमएएच की बैटरी है।

एलजी क्‍यू 52 दो कलर ऑप्‍शन सिल्‍की व्‍हाइट और सिल्‍की रेड में आएगा। LG Q52 एंड्रॉयड10 पर रन करता है और इसमें 6.6 इंच एचडी प्‍लस होल-पंच डिस्‍प्‍ले है। LG Q52 में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्‍लूटूथ 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।

एलजी को उम्मीद है कि उसके इस बजट स्मार्टफोन से उसके मोबाइल कारोबार को लंबी मंदी से बचने में मदद मिल सकती है। एलजी के मोबाइल कम्युनिकेशन बिजनेस डिवीजन को इस साल की दूसरी तिमाही में 206.5 अरब डॉल्‍र का घाटा हुआ है। यह कंपनी लगातार 21 तिमाहियों से घाटा दर्ज कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement