Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. OPPO 6 अप्रैल को लॉन्‍च करेगा F19 स्‍मार्टफोन, 72 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी 5000mAh बैटरी

OPPO 6 अप्रैल को लॉन्‍च करेगा F19 स्‍मार्टफोन, 72 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी 5000mAh बैटरी

कंपनी का दावा है कि 33वॉट फ्लैश चार्ज के साथ ओप्पो एफ19 केवल 72 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 01, 2021 15:12 IST
OPPO to launch F19 smartphone on April 6- India TV Paisa
Photo:OPPOINDIA@TWITTER

OPPO to launch F19 smartphone on April 6

नई दिल्‍ली। ओप्पो एफ 19 प्रो सीरीज (OPPO F19 Pro series) के तहत दो स्मार्टफोन को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद, चीनी स्मार्टफोन निर्माता OPPO ने गुरुवार को कहा कि वह 6 अप्रैल को ओप्पो एफ19 (OPPO F19) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ओप्पो एफ19 33वॉट फ्लैश चार्ज के साथ 5000 एमएएच की बैटरी और शानदार एमोलेड फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले की सुविधा से लैस है।

कंपनी का दावा है कि 33वॉट फ्लैश चार्ज के साथ ओप्पो एफ19 केवल 72 मिनट में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। यह 11वी3ए सॉल्‍यूशन पर रन करता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओप्पो एफ19 उन युवाओं के लिए तैयार किया गया है, जो फैशनेबल और स्टाइलिश स्मार्टफोन की तलाश में हैं, जो न केवल कंप्लीमेंट्स हैं, बल्कि उनकी जीवनशैली को उच्च स्तर तक पहुंचाता है।

जब फ्लैश चार्जिंग समाधान और नवीनतम पेशकश की बात आती है, ओप्पो इंडस्ट्री में एक लीडर के रूप में विद्यमान है। कंपनी ने हाल ही में एफ19प्रो प्लस 5जी और एफ19 प्रो लॉन्च किया है, जो भारतीय बाजार में क्वाड रियर कैमरा और सुपर एमोलेड डिस्पले के साथ उपलब्ध है।

ओप्पो एफ19 प्रो प्लस के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,990 रुपये है। वहीं ओप्पो एफ19 प्रो के 8जीबी रैम व 128जीबी स्‍टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,490 रुपये है। इसी मॉडल के 8जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,490 रुपये रखी गई है।

GST को लेकर आई बड़ी खबर, सुनकर हो जाएंगे सब खुश

छठी बार यहां घटे RT-PCR टेस्‍ट के रेट, जानिए अब कितना देना होगा शुल्‍क

मोदी सरकार ने मानी अपनी गलती, रात का फैसला सुबह होते ही पलटा

LPG ग्राहकों व हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी...

1 अप्रैल से आपकी सैलरी में नहीं होगा कोई बदलाव...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement