Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 4X स्मार्टफोन का 4GB रैम वैरिएंट, कीमत 10,227 रुपए

Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 4X स्मार्टफोन का 4GB रैम वैरिएंट, कीमत 10,227 रुपए

Xiaomi ने Redmi 4X का 4GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है, जो 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: May 09, 2017 15:32 IST
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 4X स्मार्टफोन का 4GB रैम वैरिएंट, कीमत 10,227 रुपए- India TV Paisa
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 4X स्मार्टफोन का 4GB रैम वैरिएंट, कीमत 10,227 रुपए

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Redmi 4X को इस साल की शुरूआत में चीन में लॉन्‍च किया था। उस समय इस स्‍मार्टफोन को केवल 2GB ओर 3GB रैम वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने इसका 4GB रैम वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया है, जो 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है। वहीं इससे पहले लॉन्च हुए 2GB व 3GB वैरिएंट में 16GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता थी।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy C7 Pro पर मिल रही है 2,000 रुपए की छूट, जानिए आपको यह स्‍पेशल डिस्‍काउंट मिलेगा या नहीं

Redmi 4X के 2GB वैरिएंट की कीमत 699 युआन यानी लगभग 6,792 रुपए और 3GB वैरिएंट की कीमत 899 युआन यानी लगभग 8735 रुपए थी। मगर हाल ही में लॉन्च किया गया 4GB वैरिएंट 1,099 युआन यानी लगभग 10,227 रुपए की कीमत के साथ 9 मई यानी कल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। ये नया स्मार्टफोन चैरी पिंक, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शंस में मिलेगा।

Redmi 4X के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Redmi 4X के फीचर्स की बात करें तो इस Redmi 4X में 5 इंच का HD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्‍यूशन 720×1280 पिक्सेल है। इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा भी दी गई है। इसमें ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, एड्रिनो 505 GPU, 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ MIUI 8 पर आधारित है और इसमें 4100 mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus लॉन्च, इन हाईटेक स्‍मार्टफोन्‍स में हैं जबरदस्‍त सिक्‍योरिटी फीचर्स

Redmi 4X का कैमरा और कनेक्टिविटी

Redmi 4X के कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 5P लेंस, PDAF और LED फ्लैश की सुविधा के साथ है। इसके साथ ही 5MP का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर की सुविधा के साथ है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा फोन के पिछले भाग में दी गई है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G LTE, वाई-फाई(802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1, GPS और माइक्रो USB पोर्ट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement