Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मोबाइल रिचार्ज करवाते समय पैसे बचाने का तरीका

Mobile Recharge: मोबाइल रिचार्ज करवाते समय इस सीक्रेट से बचा सकते हैं पैसे

मोबाइल रिचार्ज कराते समय कई तरीके अपनाकर आप पैसे बचा सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से रिचार्ज कराकर आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं, पेटिएम से पेमेंट करने पर भी ऑफ मिलता है। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Jan 27, 2023 8:21 IST, Updated : Jan 27, 2023 8:21 IST
Mobile recharge- India TV Paisa
Photo:CANVA क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

Mobile Recharge: आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जब मोबाइल भुगतान योजनाओं की बात आती है, तो यूजर्स के पास दो ऑप्शन होते हैं: पोस्टपेड या प्रीपेड। प्रीपेड मोबाइल प्लान्स वे हैं जिनका उपयोग करने के लिए आपको पहले रिचार्ज करना होगा। कस्टमर अलग अलग ऑपरेटरों द्वारा प्रदान की जाने वाली अलग अलग प्रकार की प्रीपेड योजनाओं में से चुन सकते हैं। बजट के अनुसार ऑप्शन की तलाश कर रहे लोग प्रीपेड सब्सक्रिप्शन पर विचार कर सकते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि मोबाइल फोन रिचार्ज करते हुए कैसे पैसे बचा सकते हैं-

हमेशा प्लान्स की तुलना करें, ताकि कम पैसे में बेहतर रिचार्ज का चुनाव किया जा सके। तुलना करना इसलिए जरूरी है ताकि आप सही प्लान चुनकर पैसे बचा सकते हैं। कई यूपीआई ऐप्स पर कैशबैक मिलता है, तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इस दौरान सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखें, ऐसे कई रिचार्ज प्लान हैं जिनमें आपको एक ओटीटी प्लान भी मिलता है। ऐसे में अगर आप ओटीटी के दीवाने हैं तो आप इस तरह के रिचार्ज को चुनकर काफी पैसा बचा सकते हैं।

रिचार्ज के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर ऑफर देखें। कई क्रेडिट/डेबिट कार्ड कंपनियों के पास रिचार्ज पर ऑफर है। लाभ आम तौर पर यूजर के क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अकाउंट के लिए कैशबैक के रूप में होता है। कुछ क्रेडिट कार्ड कार्ड होल्डर को शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड पॉइंट देते हैं। इन रिवार्ड पॉइंट्स को बाद में रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • कैशबैक साइटों का उपयोग करना आसान है। यूजर्स सीधे किसी ऑनलाइन रिचार्ज वेबसाइट पर जाने के बजाय कैशबैक वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर उसके द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से रिचार्ज वेबसाइट पर जाएं।
  • यूजर्स को रिचार्ज वेबसाइट पर रिचार्ज/बिल भुगतान करना होगा और कैशबैक वेबसाइट से कुछ पैसे मिलेंगे। कैशबैक कंफर्म होने में 90 दिन या उससे अधिक का समय लग सकता है। यह अक्सर रिचार्ज के लिए भुगतान की गई कुल कीमत का एक परसेंट होता है।
  • पेटीएम, पेटीएम वॉलेट में कैशबैक प्रदान करता है। फ्रीचार्ज के पास एक रेफरल ऑफर है जहां रेफर करने वाले के साथ-साथ रेफरी को रेफरल के पहले रिचार्ज पर फ्रीचार्ज वॉलेट में 50 रुपये मिलते हैं। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement