Monday, October 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जानें क्या है Cache और Cookies मेमोरी, स्मार्टफोन में क्या है इनका रोल, इन्हें क्लियर करना क्यों है जरूरी?

जानें क्या है Cache और Cookies मेमोरी, स्मार्टफोन में क्या है इनका रोल, इन्हें क्लियर करना क्यों है जरूरी?

एक लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन के लिए रैम और इंटर्नल मेमोरी जितनी जरूरी होती है उतनी जरूरी कैशे या फिर कुकीज मेमोरी की भी पड़ती है। जब भी आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदें तो इसकी कैशे मेमोरी को जरूर चेक करें। यह स्मार्टफोन की स्पीड पर बड़ा असर डालती है।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: March 13, 2023 8:35 IST
 Tech news,tech tips, what is cache, what is cookies, difference between cache and cookies- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो कैशे और कुकीज दोनों का ही फोन्स और लैपटॉप में अहम रोल होता है।

Cache and Cookies Memory: अगर आप स्मार्टफोन, लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो कभी न कभी कैशे  (Cache) और कुकीज (Cookies) का नाम जरूर सुना होगा। हम लोग जब भी स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो सिर्फ रैम या फिर इंटर्नल मेमोरी पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं और कैशे मेमोरी को पूरी तरह से इग्नोर कर देते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि Cache मेमोरी एक फोन और कंप्यूटर की परफॉर्मेंस के लिए बहुत जरूरी है और अगर कैशे मेमोरी कम हुई तो इससे आपका इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस स्लो हो जाएगा।

कैशे मेमोरी की तरह ही कुकीज भी इंटरनेट का जरूरी पार्ट है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर Cache और Cookies मेमोरी क्या होती है और यह इन्हें क्यों क्लीयर करना चाहिए।

Cache मेमोरी का रोल

कैशे मेमोरी हमारे स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप की मेमोरी का ही पार्ट होती है। इस मेमोरी में हमारे द्वारा विजिट की गई वेबसाइट की जानकारी होती है। हम जिस वेबसाइट में विजिट करते हैं उसकी फोटो, टेक्स्ट और वीडियो आदि की जानकारी इसी मेमोरी में सेव होती है। ऐसा इसलिए होता है कि अगर हम दोबारा उस वेबसाइट पर जाएं तो वह पेज ज्यादा स्पीड से ओपेन हो सके। 

Cookies का ये होता है काम

वहीं दूसरी तरफ अगर हम Cookies की बात करें तो यह वह पार्ट होता है जिसमें यूजर के डाटा को याद रखा जाता है। यानी आप कौन सा पासवर्ड यूज कर रहे हैं, आपकी यूजर आईडी क्या है, आप किस तरह के कंटेंट को ज्यादा सर्च करते हैं या फिर बार बार किसी वेबसाइट को लॉग इन न करना पड़े तो लॉगइन क्रेडेंशियल्स को भी यही मेमोरी याद रखती है। जब भी हमें कुकीज का नोटिफिकेशन आता है और हम इसे एक्सेप्ट करते हैं तो इससे हमारी प्रेफरेंस सिस्टम को पता रहती है और इसी के अनुसार आपको ऐड वगैरह भी देखने को मिलते हैं। 

मेमोरी फुल होने से डिवाइस पर पड़ता है ये असर

जब भी हम नया स्मार्टफोन ले या फिर लैपटॉप लें तो कैशे मेमोरी पर जरूर ध्यान देना चाहिए। स्मार्टफोन में जितनी अधिक कैशे मेमोरी होगी वह उतना ही फास्ट काम करेगा। यदि कैशे मेमोरी फुल हो गई है तो इसे समय-समय पर डिलीट यानी क्लीन करते रहना चाहिए। अगर इसे क्लीन नहीं करते तो हमारा डिवाइस स्लो हो सकता है। इसके अतिरिक्त कैशे मेमोरी को अगर ज्यादा दिनों तक क्लीन नहीं करते तो इससे हैकर्स आपके सिस्टम में मॉलवेयर भी इंस्टाल कर सकते हैं। 

स्मार्टफोन में ऐसे Cache मेमोरी को क्लीयर करें

अगर आप अपने स्मार्टफोन से कैशे मेमोरी या फिर कुकीज को क्लीन करना चाहते हैं तो आपको सेटिंग पर जाना होगा। यहां आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आपको Cache और Cookies को क्लीन करने का ऑप्शन मिल जाएगा। डिलीट करने से पहले आप कुकीज और कैशे में फाइल साइज भी देख सकते हैं कि यह आपके डिवाइस में कितनी जगह को घेरे हुए है। 

यह भी पढ़ें- इन 20 कॉमन पासवर्ड को चुटकियों में क्रैक कर लेते हैं हैकर्स, कहीं आपने भी तो इन्हें बैंकिंग में नहीं किया इस्तेमाल, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें- रतन टाटा इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक अकाउंट को करते हैं फॉलो, 85 लाख फॉलोअर्स के बीच जानें कौन है वह लकी चार्म!

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement