Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. WhatsApp पर फोटो भेजते वक्त खराब हो जाती है क्वालिटी तो बदलें ये सेटिंग

WhatsApp पर फोटो भेजते वक्त खराब हो जाती है क्वालिटी तो बदल दें ये सेटिंग, जानने के लिए यहां करें क्लिक

Whatsapp पर हम चैटिंग करने के साथ साथ फोटो और वीडियो भी शेयर करते हैं। कई बार फोटो की क्वालिटी सही नहीं होती है, लेकिन आप क्वालिटी वाली फोटो व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं। आइए जानते हैं क्वालिटी की फोटो को कैसे भेज सकते हैं।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: January 26, 2023 17:10 IST
Whatsapp Photo Quality- India TV Paisa
Photo:CANVA व्हाट्सएप पर ऐसे भेजें क्वालिटी इमेज

Whatsapp Photo Quality: भारत में व्हाट्सएप के बिना चैटिंग की कल्पना करना लगभग असंभव है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जो देश में 390 मिलियन से अधिक यूजर को न केवल टेक्स्ट बल्कि फोटो और वीडियो भी भेजने की अनुमति देता है। लेकिन एक समस्या है जिसका सामना ज्यादातर लोग करते हैं जब वे वॉट्सऐप पर फोटो भेज रहे होते हैं तो फोटो की क्वालिटी बहुत खराब होती है।

पिछले कुछ महीनों में, Meta-proprietary ऐप ने मीडिया शेयरिंग सर्विस में सुधार किया है, जिसकी मदद से आप फोटो को अच्छी क्वालिटी में व्हाट्सएप पर सेंड कर सकते हैं। तो वॉट्सऐप के पास एक ऐसा टूल है जो आपको बेहतरीन क्वालिटी में फोटो भेजने की सुविधा देता है। यह डिफॉल्ट से थोड़ी बेहतर क्वालिटी वाली फोटोज भेजता है। आगे से सभी फोटो को अच्छे क्वालिटी में भेजने के लिए एक ऑप्शन को स्टार्ट करने का तरीका हम आपको बताने वाले हैं। 

आइए जानते हैं स्टेप्स के जरिए कि आप कैसे वॉट्सऐप पर फोटोज को अच्छी क्वालिटी में भेज सकते हैं। 

  1. सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और सेटिंग में जाएं।
  2. अब, स्टोरेज एंड डेटा पर जाएं और "मीडिया अपलोड क्वालिटी" ऑप्शन पर जाएं।
  3. फोटो अपलोड क्वालिटी "ऑटो" पर सेट है तो आप इसे "बेस्ट क्वालिटी" में बदल सकते हैं।

ऐसा करते ही फोटो की क्वालिटी बढ़ जाएगी। इसके अलावा आप फोटो को मीडिया के रूप में भेजने के बजाय डॉक्यूमेंट के फॉर्म में भेज सकते हैं। चैट ऐप में आपकी चैट में फाइलें भेजने का ऑप्शन होता है। ये फाइलें डॉक्यूमेंट से लेकर PowerPoint तक कुछ भी हो सकती हैं। लेकिन वे इमेज फाइल भी हो सकते हैं।  फोटो को डॉक्यूमेंट के फॉर्म में भेजने के लिए, फोटो गैलरी पर टैप करने के बजाय, डॉक्यूमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 

इसे टैप करने से आपके मोबाइल फोन पर फाइल एक्सप्लोरर आपके फोन पर फोटो ब्राउज करने के ऑप्शन के साथ-साथ क्लाउड स्टोरेज, जैसे कि iCloud और Google फोटो खुल जाता है। आप उनकी क्वालिटी को बिना कम किए सेलेक्ट कर सेंड कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement