Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. PhysicsWallah भी लेकर आ रहा है अपना IPO, जानें अबतक का लेटेस्ट डेवलपमेंट

PhysicsWallah भी लेकर आ रहा है अपना IPO, जानें अबतक का लेटेस्ट डेवलपमेंट

नोएडा स्थित फिजिक्सवाला ने गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के जरिए सेबी के पास ड्राफ्ट आईपीओ पेपर दाखिल किए हैं। अब तक इस तरह की ड्राफ्ट फाइलिंग चुनिंदा कंपनियों ने ही की है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 21, 2025 14:17 IST, Updated : Mar 21, 2025 14:17 IST
नोएडा स्थित फिजिक्सवाला की स्थापना साल 2020 में हुई थी।
Photo:FILE नोएडा स्थित फिजिक्सवाला की स्थापना साल 2020 में हुई थी।

अगर आप भी कर रहे हैं अगले आईपीओ का इंतजार तो आने वाले दिनों में आपको पैसे कमाने के मौके मिल सकते हैं। दरअसल, एजुटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला भी आईपीओ लाने की तैयारी कर रहा है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के जरिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट आईपीओ पेपर दाखिल किए हैं। गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट कंपनी को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के तहत डिटेल जानकारी को सार्वजनिक करने से रोकता है।

कंपनी ने यह भी किया स्पष्ट

खबर के मुताबिक, नोएडा स्थित फिजिक्सवाला ने एक सार्वजनिक घोषणा में कहा कि उसने स्टॉक एक्सचेंजों के मेनबोर्ड पर अपने इक्विटी शेयरों की प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के संबंध में ICDR विनियमों के तहत सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के साथ प्री-DRHP दाखिल किया है। हालांकि, इसने स्पष्ट किया कि प्री-फाइलिंग DRHP इस बात की गारंटी नहीं देता है कि कंपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के साथ आगे बढ़ेगी। साल 2020 में स्थापित, फिजिक्सवाला की मौजूदगी ऑनलाइन, ऑफलाइन और हाइब्रिड मोड में है। यह 98 प्रतिशत भारतीय पिन कोड तक पहुंचती है।

मुट्ठी भर कंपनियों की सूची में शामिल

फिजिक्सवाला उन मुट्ठी भर कंपनियों की सूची में शामिल हो गया, जिन्होंने अपने आईपीओ के लिए गोपनीय फाइलिंग रूट अपनाया। इससे पहले पिछले साल, ऑनलाइन फूड डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी स्विगी और सुपरमार्ट प्रमुख विशाल मेगा मार्ट ने गोपनीय फाइलिंग करने के बाद अपने संबंधित आरंभिक शेयर बिक्री को सफलतापूर्वक शुरू किया। बता दें, बीते सितंबर में फिजिक्सवाला ने हॉर्नबिल कैपिटल के नेतृत्व में फंडिंग राउंड में 2.5 गुना अधिक 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर के मूल्यांकन पर 210 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाने की घोषणा की।

इन कंपनियों ने भी चुना था गोपनीय फाइलिंग रूट

फिजिक्सवाला से पहले, ऑनलाइन होटल एग्रीगेटर OYO ने साल 2023 में गोपनीय फाइलिंग रूट अपनाया था, लेकिन आरंभिक शेयर बिक्री के साथ आगे नहीं बढ़ा। टाटा प्ले, जिसे पहले टाटा स्काई के नाम से जाना जाता था, भारत की पहली कंपनी थी जिसने दिसंबर 2022 में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स विकल्प की गोपनीय प्री-फाइलिंग का उपयोग किया और अप्रैल 2023 में नियामक का अवलोकन पत्र हासिल किया। हालांकि, कंपनी सार्वजनिक निर्गम के साथ आगे नहीं बढ़ी। विशेषज्ञों ने कहा कि प्री-फाइलिंग रूट के तहत, कंपनी पर आईपीओ के लिए जाने का कोई दबाव नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement