Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI की घोषणा से शेयर बाजार निराश! दिन के ऊपरी स्तर से 1600 अंक लुढ़का

RBI की घोषणा से शेयर बाजार निराश! दिन के ऊपरी स्तर से 1600 अंक लुढ़का

रिजर्व बैंक के रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 1600 से ज्यादा अंक लुढ़क गया वहीं निफ्टी में दिन के ऊपरी स्तर से 450 से ज्यादा अंक लुढ़क गया।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : March 27, 2020 11:34 IST
BSE Sensex, NSE NIfty, RBI, repo rate, reverse repo rate - India TV Paisa

BSE Sensex NSE NIfty down after RBI repo rate and reverse repo rate announcement

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 1600 से ज्यादा अंक लुढ़क गया वहीं निफ्टी में दिन के ऊपरी स्तर से 450 से ज्यादा अंक लुढ़क गया। शुक्रवार को बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,100 अंक तक चढ़ कर 30,747.81 अंक पर खुला जो 31,126.03 के उच्च स्तर तक गया और 29,360.69 अंक का निम्न स्तर छुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुक्रवार को सुबह 9,000 अंक के पार जाकर 8,949.10 अंक पर खुला जो 9,038.90 अंकों के उच्च स्तर पर गया और 8,562.20 अंक के निम्न स्तर को छुआ। 

रुपये की विनिमय दर में तेज उछाल

11 बजकर 20 मिनट पर कारोबार के दौरान सेंसेक्स 473.40 अंक यानी 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,473.37 अंक पर ट्रेड कर रहा है वहीं निफ्टी 60.80 अंक 0.7 प्रतिशत की गिरावट के बाद 8,580.65 अंक पर ट्रेड कर रहा है। रिजर्व बैंक की नीतिगत दरों में कटौती की घोषणा से रुपये की विनिमय दर में तेज उछाल, रुपया कारोबार के दौरान 81 पैसे मजबूत हो प्रति डालर 74.35 रुपये पर पहुंचा। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement