Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. FPI ने भारतीय बाजारों से अप्रैल में अब तक 10,347 करोड़ रुपये निकाले

FPI ने भारतीय बाजारों से अप्रैल में अब तक 10,347 करोड़ रुपये निकाले

मार्च में एफपीआई ने भारतीय बाजारों से कुल 1.1 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 26, 2020 16:48 IST
FPI Investment- India TV Paisa

FPI Investment

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानि एफपीआई ने घरेलू पूंजी बाजारों से अप्रैल में अब तक 10,347 करोड़ रुपये की निकासी की है। हालांकि मार्च के मुकाबले इसमें कमी देखने को मिली है। दुनियाभर में कोरोना वायरस संकट की वजह से अर्थव्यवस्थाएं कई तरह के जोखिम अनुमानों से जूझ रही हैं। इसकी वजह से निवेशक ज्यादा सुरक्षित निवेश पर फोकस कर रहे हैं। डिपॉजिटरीज आंकड़ों के मुताबिक एक से 24 अप्रैल के बीच एफपीआई ने घरेलू शेयर बाजारों में 6,822 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। जबकि बांड बाजारों से 3,525 करोड़ रुपये की निकासी की। इस तरह एफपीआई ने घरेलू पूंजी बाजारों से 10,347 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। हालांकि, निकासी की इस प्रवृत्ति में मार्च के मुकाबले कमी आयी है। मार्च में एफपीआई ने भारतीय बाजारों (शेयर और बांड दोनों) से कुल 1.1 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी।

मॉर्निंगस्टार इंडिया में वरिष्ठ विश्लेषक शोध प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा विदेशी निवेशकों की निकासी की प्रवृत्ति कमजोर होने की बड़ी वजह भारत का कोरोना वायरस के फैलाव को सीमित करने का गंभीर प्रयास है, जो दुनिया के बाकी देशों में बहुत तेजी से फैला था। इसके अलावा रिजर्व बैंक और सरकार के विभिन्न राहतकारी कदमों ने भी निवेशकों की धारणा को बदलने का काम किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement