Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. व्हिस्की कंपनी का यह शेयर बना रॉकेट, एक साल में 1 Lakh बन गए 12 लाख

व्हिस्की कंपनी का यह शेयर बना रॉकेट, एक साल में 1 Lakh बन गए 12 लाख

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव 1,180.14% चढ़कर 605.25 रुपये पहुंच गया है। यह स्टॉक नवंबर 2021 से 23 गुना ऊपर है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 26, 2024 11:00 IST, Updated : Apr 26, 2024 11:00 IST
Whisky - India TV Paisa
Photo:FILE व्हिस्की

शेयर बाजार निवेशक हमेशा एक मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं। कहते भी हैं कि अगर एक सही स्टॉक मिल जाए तो निवेशक अमीर बन जाता है। आज हम वैसे ही एक स्टॉक के बारे में बात कर रहे हैं। मल्टीबैगर स्टॉक बनने वाली कंपनी का नाम पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज है। यह कंपनी इंद्री नाम से सिंगल माल्ट व्हिस्की बनाती है। कंपनी ने पिछले एक साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। अप्रैल, 2023 से लेकर अप्रैल, 2024 तक कंपनी ने अपने निवेशकों को 1,180.14% का बंपर रिटर्न दिया है। आज भी स्टॉक में अपर सर्किट लगा हुआ है। यानी अगर किसी निवेशक ने पिछले साल अप्रैल में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आज उसके पैसे बढ़कर 12 लाख के करीब पहुंच गए होते। 

47 रुपये से भाव 605 रुपये पहुंचा 

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के शेयर पर नजर डालें तो पिछले साल 26 अप्रैल 2023 में 47.28 रुपये था। आज इस शेयर का भाव 1,180.14% चढ़कर 605.25 रुपये पहुंच गया है। यह स्टॉक नवंबर 2021 से 23 गुना ऊपर है। वहीं, पिछले एक साल में, यह 12 गुना बढ़ गया है, और 48x के पीई (मूल्य-से-आय) गुणक पर कारोबार कर रहा है। रेडिको खेतान, कॉन्टेसा रम और प्रीमियम सिंगल-माल्ट रामपुर, 98x के पीई गुणक पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, पिकाडिली एग्रो इसके मुकाबले सस्ता दिखता है। यानी अभी भी इस स्टॉक में तेजी की पूरी संभावना है। 

क्या काम करती है कंपनी? 

पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के कारोबार पर नजर डालें तो यह कंपनी शुगर, गुड़, खोई और ईथेनॉल का निर्माण करती है। कंपनी चीनी और डिस्टिलरी सेगमेंट में भी काम करती है। यह माल्टा, मार्शल, व्हिस्लर, कामेट, इंद्री ट्रिनी, कैमिकारा रम, रॉयल हाईलैंड और गोल्डन विंग्स ब्रांड नामों के तहत शराब भी बनाती है। कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी और यह चंडीगढ़ में स्थित है। कंपनी के शेयर में शानदार तेजी की वजह कंपनी की सिंगल माल्ट व्हिस्की इंद्री की जबरदस्त मांग है। 

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement