Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना 278 रुपये उछलकर हुआ 46,013 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी में भी आई तेजी

सोना 278 रुपये उछलकर हुआ 46,013 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी में भी आई तेजी

सोने की तरह चांदी का भाव भी आत 265 रुपये बढ़कर 68,587 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले शनिवार को चांदी 68,322 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 22, 2021 18:26 IST
Gold gains Rs 278 to Rs 46,013/10 gms; silver jumps Rs 265 to Rs 68,587/kg- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Gold gains Rs 278 to Rs 46,013/10 gms; silver jumps Rs 265 to Rs 68,587/kg

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आए उछाल और डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को सोने की कीमत 278 रुपये उछलकर 46,013 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 45,735 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने की तरह चांदी का भाव भी आत 265 रुपये बढ़कर 68,587 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले शनिवार को चांदी 68,322 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 278 रुपये की तेजी यह दर्शाती है कि वैश्विक स्‍तर पर सोने की कीमतों में सुधार आया है।

भारतीय रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूतर होकर 72.49 रुपये पर बंद हुआ। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर, न्‍यूयॉर्क में सोना 1774 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल की कीमत है 31.82 रुपये और डीजल की 33.46 रुपये प्रति लीटर

हाजिर मांग बढ़ने से सोना वायदा में तेजी

हाजिर मांग में मजबूती के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में सोना 303 रुपये मजबूत होकर 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 303 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 13,640 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि सोने की कीमत में तेजी की मुख्य वजह घरेलू बाजार के सकारात्मक संकेतों के दम पर बिचौलियों का सौदे बढ़ाना है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,793.

40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी वायदा में तेजी

हाजिर कारोबार में मांग बढ़ने के चलते सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 248 रुपये मजबूत होकर 69,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी वाली चांदी 248 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत मजबूत होकर 69,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। इसमें 11,724 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमत में तेजी की मुख्य वजह घरेलू बाजार के सकारात्मक संकेतों के दम पर सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाना है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27.54 डालर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 72.49 प्रति डॉलर पर बंद

वृहद आर्थिक आंकड़ों में सुधार की उम्मीद तथा विदेशी निवेशकों के जारी निवेश के दम पर सोमवार को रुपये में बड़ी तेजी रही। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, अंतरबैंकिंग मुद्रा बजार में रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 72.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत में रुपया मजबूत होकर 72.58 प्रति डॉलर पर खुला। इसने कारोबार के दौरान 72.29 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तथा 72.58 प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर को छूआ। यह अंततः 72.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के बंद भाव की तुलना में 16 पैसे की वृद्धि है।

यह भी पढ़ें: FASTag मिलेगा एक मार्च तक फ्री में, जानिए कैसे हासिल कर सकते हैं आप

गुरुवार को रुपया 72.65 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद था। इस बीच छह प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के समूह में डॉलर की मजबूती आंकने वाला सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 90.40 पर पहुंच गया। घरेलू मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स 1,145.44 अंक यानी 2.25 प्रतिशत गिरकर 49,744.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 306.05 अंक यानी 2.04 प्रतिशत गिरकर 14,675.70 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) शुक्रवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने शुक्रवार को 118.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.57 प्रतिशत बढ़कर 63.27 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें: UP budget: योगी सरकार के 5,50,270 करोड़ रुपये के बजट में किसके लिए है क्‍या, जानने के लिए पढि़ए पूरा बजट भाषण हिन्‍दी में यहां

यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने कर दिया दिल खुश, महंगाई के बीच पल्‍सर से लेकर CT110 तक पर दे रही है भारी छूट

यह भी पढ़ें: iPhone, OnePlus, Samsung, Oppo, Vivo आदि स्‍मार्टफोन यहां मिल रहे हैं 40% तक सस्‍ते, 25 फरवरी तक है मौका

यह भी पढ़ें:  महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत दिलाएंगे Maruti के ये वाहन, सिर्फ 1.5 रुपये प्रति किलोमीटर आता है खर्च

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement