Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोना हुआ 320 रुपये और सस्‍ता, चांदी की कीमतों में आया मामूली सुधार

सोना हुआ 320 रुपये और सस्‍ता, चांदी की कीमतों में आया मामूली सुधार

अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.47 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,781.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: February 18, 2021 16:23 IST
Gold declines Rs 320 silver gains marginally- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Gold declines Rs 320 silver gains marginally

नई दिल्‍ली। गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोने की कीमत 320 रुपये और टूटकर 45,867 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले बुधवार को सोने का बंद भाव 46,187 रुपये प्रति दस ग्राम था। हालांकि चांदी की कीमत 28 रुपये मामूली वृद्धि के साथ 68,283 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को चांदी 68,255 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

सोना वायदा में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 158 रुपये की तेजी के साथ 46,395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 158 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,395 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,640 लॉट के लिए  कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.47 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,781.10 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें:  Good News: भारतीय कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, इस साल मिलेगा डबल इंक्रीमेंट

चांदी वायदा में गिरावट

कमजोर हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 139 रुपये की गिरावट के साथ 69,092 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 139 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69,092 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,486 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.27 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें:  सोने में आई बड़ी गिरावट, 10000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना! खरीदारी का बड़ा मौका

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत गुरुवार को 69 रुपये की तेजी के साथ 4,483 रुपये प्रति बैरल हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 69 रुपये यानी 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,483 रुपये प्रति बैरल हो गयी। इसमें 4,299 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी रही। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 61.62 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.96 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

यह भी पढ़ें:  पूरे पाकिस्‍तान में बंद हुई इंटरनेट सर्विस

तांबा वाायदा कीमतों में तेजी

हाजिर मांग बढ़ने के बीच वायदा कारोबार में गुरुवार को तांबा वायदा भाव 1.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 657.25 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 11.90 रुपये यानी 1.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 657.25 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 2,837 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया।

यह भी पढ़ें:  महंगे पेट्रोल-डीजल का समझिए पूरा गणित, राहत के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये कदम

निकेल वाायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को निकेल वायदा भाव 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,368.30 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये निकेल का भाव 6.60 रुपये यानी 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,368.30 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 2,054 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: यहां यहां निकेल वायदा कीमतों में तेजी आई।

यह भी पढ़ें: Petrol 36.04 रुपये प्रति लीटर और Diesel 36.45 रुपये लीटर मिलेगा...!

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement