Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. खुशखबरी: बसंत पंचमी से एक दिन पहले सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी में तेजी

खुशखबरी: बसंत पंचमी से एक दिन पहले सोने की कीमतों में आई गिरावट, चांदी में तेजी

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत कमजोर और रुपये की मजबूती के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव आज कमजोर हो गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Feb 15, 2021 03:36 pm IST, Updated : Feb 15, 2021 03:36 pm IST
gold price declines today check current delhi mumbai chennai kolkata state wise list- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

gold price declines today check current delhi mumbai chennai kolkata state wise list

नई दिल्‍ली। कमजोर वैश्विक रुझान और रुपये के मजबूत होने के चलते सोमवार को सोने की कीमत मामूली 19 रुपये की गिरावट के साथ 46,826 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोना 46,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, सोने के विपरीत चांदी की कीमत में 646 रुपये का उछाल आया और इसकी कीमत सोमवार को बढ़कर 69,072 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी का बंद भाव 68,426 रुपये प्रति किलोग्राम था।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर सोने की कीमत कमजोर और रुपये की मजबूती के अनुरूप दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव आज 19 रुपये कमजोर हो गया। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की मजबूती के साथ 72.61 पर खुला।

यह भी पढ़ें: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार और गोल्‍ड रिजर्व देख पाकिस्‍तान की निकली चींख...

सोना वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 11 रुपये यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,307 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,814 लॉट के लिए कारोबार किया गया। इसी प्रकार, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 0.23 प्रतिशत दर्शाता 1,819 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 735 रुपये की तेजी के साथ 69,852 रुपये प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 735 रुपये यानी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,852 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,977 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.

60 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

निकेल वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग में तेजी आने की वजह से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को निकेल की कीमत 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,357.60 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में निकेल के फरवरी महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,357.60 रुपये प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 2,362 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं मांग में तेजी आने के कारण मुख्यत: यहां निकेल वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।

तांबा वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर बाजार की मांग में तेजी की वजह से वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा वायदा भाव 1.
2 प्रतिशत की तेजी के साथ 648.85 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 7.70 रुपये यानी 1.
2 प्रतिशत की तेजी के साथ 648.85 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 5,202 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत सोमवार को 85 रुपये की तेजी के साथ 4,410 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 85 रुपये यानी 1.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,410 रुपये प्रति बैरल हो गई। इसमें 3,826 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 2.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.76 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.44 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल कीमतों में बढ़त जारी, जानिए आपके शहर में आज क्या हैं तेल के भाव

यह भी पढ़े: FASTag की समय-सीमा को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा बयान

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement