Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नोटबंदी का असर: महज 7 दिन में 1500 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम 2165 रुपए गिरे

नोटबंदी का असर: महज 7 दिन में 1500 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम 2165 रुपए गिरे

नोटबंदी की सबसे बड़ी मार सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रही है। महज 7 सत्र में सोना 1500 रुपए गिरकर 29350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: December 01, 2016 9:50 IST
नोटबंदी का असर: महज 7 दिन में 1500 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम  2165 रुपए गिरे- India TV Paisa
नोटबंदी का असर: महज 7 दिन में 1500 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम 2165 रुपए गिरे

नई दिल्ली। नोटबंदी की सबसे बड़ी मार सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रही है। अगर आकड़ों पर नजर डालें तो महज 7 सत्र में सोने  का भाव 1500 रुपए गिरकर 29350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है। वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में 2200 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है। यह गिरकर 41435 रुपए प्रति किलो के भाव पर आ गई है। आपको बता दें कि 10 नवंबर को सर्राफा व्यापारियों पर आयकर विभाग के छापों के विरोध में दिल्ली समेत कई राज्यों में सर्राफा कारोबारियों ने 27 नवंबर तक दुकानें बंद रखी थी।

तस्‍वीरों में देखिए कैसे छोटे-छोटे विक्रेता कर रहे हैं Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

1 (110)IndiaTV Paisa

2 (102)IndiaTV Paisa

4 (102)IndiaTV Paisa

3 (102)IndiaTV Paisa

ऐसा क्या हुआ सात दिन में 

  • सर्राफा बाजार को बड़ा नुकसान नोटबंदी के बाद से कारोबार बंद रखने की वजह से भी उठाना पड़ा है।
  • नोटबंदी से पहले 7 नवंबर को सोना 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 43,600 रुपए प्रति किलो थी।
  • अगले दिन चांदी बढ़कर 43,850 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई, जबकि सोना 31,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
  • 8 नवंबर की शाम को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने 500, 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान किया तो सर्राफा बाजार को तगड़ा झटका लगा।
  • नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलाने की खबरों के बाद आयकर विभाग ने कई जगह छापें मारे।
  • इन छापों के विरोध में 27 नवंबर तक सर्राफा कारोबारियों ने दुकाने बंद रखी।
  • इसीलिए सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

इसलिए सोने के कारोबारियों ने 17 दिन तक दुकानें बंद रखीं थी

  • नोटबंदी के बाद 10 नवंबर को सर्राफा व्यापारियों पर आयकर विभाग के सर्वे के विरोध में आभूषण विक्रेताओं के प्रतिष्ठान 27 नवंबर तक बंद रहे।
  • नोटबंदी के बीच सर्राफा व्यापारियों द्वारा कथित रूप से गैरकानूनी ढंग से मुनाफा कमाने और कर अपवंचना की रिपोर्टों के बाद आयकर विभाग ने 10 नवंबर को उनके खिलाफ सर्वे अभियान चलाया था। इसी के विरोध में सर्राफा कारोबारियों ने दुकानें बंद कर दीं
  • देश में पुराने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने से ज्वैलर्स की बिक्री 80 फीसदी तक घट गई है।
  • वहीं लोग घर में रखे सोने को भी बेच रहे हैं।
  • इन सबके अलावा सरकार की सख्ती को देखते हुए भी लोग सोना खरीदने से डर रहे हैं।
  • यहीं वजह है 16 दिनों बाद सर्राफा बाजार खुलते ही 28 नवंबर को सोने की कीमतों में 1750 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : Going Cashless : डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पड़ सकती है आपकी जेब पर भारी, देना होता है एक्‍स्‍ट्रा चार्ज

पिछले तीन दिन में ऐसा रहा सोने में कारोबार

  • 28 को जब बाजार फिर से खुला तो सोना 29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम ही रहा, चांदी 100 रुपए टूटकर भी 41,600 रुपए प्रति किलो बिकी।
  • 29 नवंबर को चांदी में तेज गिरावट देखी गई और वह 40,735 रुपए प्रति किलो तक लुढ़क गई, सेना 50 रुपए चढ़कर 29,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ।
  • 30 नवंबर को सोना 100 रुपए और लुढ़का और 29,350 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। चांदी भी 300 रुपए गिरकर 41,435 रुपए प्रति किलो पर आ गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement