Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Gold Rate Today: 49 हजार रुपए से नीचे आया सोना, फटाफट चेक करें सोना-चांदी के नए रेट

Gold Rate Today: 49 हजार रुपए से नीचे आया सोना, फटाफट चेक करें सोना-चांदी के नए रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

Written by: India TV Paisa Desk
Updated : January 22, 2021 22:51 IST
Gold Rate Today gold silver price today in delhi sarafa market latest news- India TV Paisa
Photo:PTI/FILE PHOTO

Gold Rate Today gold silver price today in delhi sarafa market latest news

नयी दिल्ली। सोने में तीन दिनों से जारी तेजी शुक्रवार (22 जनवरी) को थम गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है। सोने पिछले दिन 49,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 806 रुपये टूटकर 66,032 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी। पिछला बंद भाव 66,838 रुपये प्रति किलोग्राम का था। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक (जिंस) ने कहा, ‘‘कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में आई कमजोरी को देखते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की दर कमजोर होकर 1,861 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरमी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी। 

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना कमजोर

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में कमजोरी के रुख के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में भाव में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) ने कहा कि कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) में आई कमजोरी को देखते हुए दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 263 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। इंटरनेशनल मार्केट में सोने की दर कमजोर होकर 1,861 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी नरमी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी।

सोने की घरेलू डिमांड में आएगा सुधार

जानकारों का कहना है कि सोने की घरेलू डिमांड में सुधार आएगा। मकर संक्रांति के बाद शादी-विवाह की सीजन शुरू हो गया है, जिसका असर मार्केट में पड़ता दिखेगा। बताया जा रहा है कि सोने की खरीदारी में 10 से 20 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में 22 जनवरी को गोल्ड फ्यूचर के भाव में 18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। सोना यहां 88 रुपए गिरकर 49,360 रुपए प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड किया गया जबकि चांदी में 77 फीसदी की गिरावट आई है, प्रति किलो चांदी का दाम 66,784 रुपये है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement