Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बजट घोषणाओं से भी बड़ी खबर, Indigo Paints का शेयर 75 प्रतिशत प्रीमियम पर हुआ लिस्‍ट

बजट घोषणाओं से भी बड़ी खबर, Indigo Paints का शेयर 75 प्रतिशत प्रीमियम पर हुआ लिस्‍ट

इस साल अब तक आए 3 आईपीओ में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन इंडिगो पेंट्स के आईपीओ को मिला है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडिगो पेंट्स के ब्रांड एम्बेस्डर हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 02, 2021 13:19 IST
Indigo Paints makes impressive market debut; shares zoom 75 pc- India TV Paisa
Photo:TWITTER

Indigo Paints makes impressive market debut; shares zoom 75 pc

नई दिल्‍ली। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह खबर सोमवार को हुई बजट घोषणाओं से भी बड़ी है। इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) के शेयर ने बाजार में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी का शेयर अपने इश्‍यू प्राइस 1490 रुपये की तुलना में 75 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 75 प्रतिशत की तेजी के साथ 2607.50 रुपये पर लिस्‍ट हुआ। बाद में यह बीएसई पर 84.98 प्रतिशत उछलकर 2756.30 रुपये के स्‍तर तक गया। एनएसई पर कंपनी का शेयर 2607.50 रुपये पर लिस्‍ट हुआ। इस साल अब तक आए 3 आईपीओ में सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन इंडिगो पेंट्स के आईपीओ को मिला है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडिगो पेंट्स के ब्रांड एम्‍बेस्डर हैं। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 11,684.85 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

इंडिगो पेंट्स का आईपीओ 20 जनवरी को खुला था और 22 जनवरी को बंद हुआ था। इसके IPO का प्राइस बैंड 1488-1490 रुपये था। रिटेल कैटगरी में कंपनी का इश्यू 15.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था। हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स का पोर्शन 263 गुना और पात्र संस्‍थागत निवेशकों का हिस्सा 189.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

इस आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर बिक्री के लिए पेश किए गएथे। साथ ही इसके जरिये कंपनी के प्रमोटर्स और इन्वेस्टर्स ने 58.40 लाख शेयरों की बिक्री की थी। ऑफर फॉर सेल (OFS) में 20.05 लाख शेयर सीकोया कैपिटल इनवेस्टमेंट IV, 21.65 लाख इक्विटी शेयर SCI इनवेस्टमेंट्स V और 16.7 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर हेमंत जालान ने बेचे हैं।

पुणे की इस कंपनी ने 70,000 इक्विटी शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षि‍त रखे थे। प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ने मर्चेंट बैंकर्स के साथ मिलकर इंडिगो पेंट्स का प्राइस बैंड 1488-1490 रुपए तय किया था। एक लॉट 10 शेयरों का था।

देश की पांचवीं सबसे बड़ी पेंट कंपनी इस फंड का इस्तेमाल तमिलनाडु के पुड्डुकोटाई की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार में करेगी। इसके अलावा 150 करोड़ रुपये की लागत से एक अलग प्लांट लगाया जाएगा। कंपनी 50 करोड़ रुपये में टिंटिंग मशीन और जीरोशेकर्स खरीदेगी। इसके अलावा 25 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया जाएगा।

शुरुआती कारोबार में निवेशकों की संपत्ति 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में आई तेजी की वजह से निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये का और इजाफा हुआ। आम बजट पेश होने के लगातार दूसरे दिन निवेशकों की संपत्ति बढ़ी है। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्‍स 1553.87 अंकों की तेजी के साथ एक बार दोबारा 50,154.48 अंक पर पहुंच गया। बाद में मुनाफावसूली के कारण इसमें गिरावट आई। बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,04,169.3 करोड़ रुपये बढ़कर 1,95,50,883 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें: बजट में हुई इस घोषणा से सस्‍ते होंगे नए वाहन...

यह भी पढ़ें: अब बैंक डूबने पर आपको मिलेगा 5 गुना पैसा, वित्त मंत्री ने बजट में की बड़ी घोषणा

यह भी पढ़ें: EPFO खाताधारकों को लगा झटका, 2.5 लाख रुपये से अधिक के अंशदान पर मिलने वाले ब्‍याज पर देना होगा टैक्‍स

यह भी पढ़ें: Income Tax Slab में नहीं हुआ कोई बदलाव, देश में बढ़ी आयकर रिटर्न फाइल करने वालों की संख्‍या

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement