Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैपिटल घटा, 74,034 करोड़ का हुआ नुकसान

टॉप 10 कंपनियों में से 6 का मार्केट कैपिटल घटा, 74,034 करोड़ का हुआ नुकसान

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 74,034.26 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

Written by: Bhasha
Published : November 25, 2018 12:30 IST
सेंसेक्स की शीर्ष 10...- India TV Paisa
Photo:PTI

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह 74,034.26 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

मुंबई: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 74,034.26 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सर्वाधिक 25,140.37 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और ICICI बैंक के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में गिरावट दर्ज की गई है जबकि HDFC बैंक, ITC, HDFC और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है। बता दें कि शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहे। 

TCS का बाजार पूंजीकरण 25,140.37 करोड़ रुपये गिरकर 6,81,151.63 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 15,614.92 करोड़ रुपये घटकर 6,99,044.08 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एम-कैप 13,103.81 करोड़ रुपये गिरकर 2,71,037.19 करोड़ रुपये रह गया। 

ICICI बैंक की बाजार हैसियत 9,818.94 करोड़ रुपये लुढ़ककर 2,26,607.06 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की हैसियत 6,871.16 करोड़ रुपये गिरकर 2,52,208.84 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 3,485.06 करोड़ रुपये कम होकर 3,62,502.94 करोड़ रुपये पर आ गया।

वहीं, दूसरी ओर ITC का बाजार पूंजीकरण 5,192.92 करोड़ रुपये बढ़कर 3,43,374.92 करोड़ रुपये हो गया। मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 2,353.81 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,23,839.81 करोड़ रुपये और HDFC बैंक का मार्केट कैप 1,899.11 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,035.11 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा HDFC का एम-कैप 1,754.38 करोड़ रुपये बढ़कर 3,21,993.38 करोड़ रुपये पर आ गया।

 
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में पहले पायदान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। उसके बाद TCS, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, HDFC, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, ICICI बैंक और मारुति का स्थान है। मुंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों का सेंसेक्स सप्ताह के दौरान 476.14 अंक गिरकर 34,981.02 पर बंद हुआ। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement