Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शुरुआती बढ़त के बावजूद लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में आई मामूली गिरावट

शुरुआती बढ़त के बावजूद लाल निशान में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी में आई मामूली गिरावट

लगभग पूरे कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स बढ़त में रहा लेकिन अंत में यह 18.17 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 38,963.26 अंक पर बंद हुआ।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : May 03, 2019 18:50 IST
Markets end marginally lower; IT stocks drag- India TV Paisa
Photo:MARKETS END MARGINALLY LO

Markets end marginally lower; IT stocks drag

मुंबई। शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त के बावजूद कारोबार के अंतिम सत्र में प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में अचानक बिकवाली से बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी में शुक्रवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई।

लगभग पूरे कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स बढ़त में रहा लेकिन अंत में यह 18.17 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 38,963.26 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 12.50 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 11,712.25 अंक पर बंद हुआ। अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले सप्ताह में सेंसेक्स 104.07 अंक यानी 0.26 प्रतिशत, जबकि एनएसई निफ्टी 42.40 अंक यानी 0.36 प्रतिशत नीचे रहा। 

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी काग्निजेंट के पूरे साल के लिये आय वृद्धि के परिदृश्य को कम करने से आईटी कंपनियों के शेयर दबाव में आ गये। डालर के मुकाबले रुपये में मजबूती का भी बाजार पर असर पड़ा। अमेरिकी कंपनी कोग्निजेंट ने पूरे वर्ष 2019 के लिये आय वृद्धि अनुमान को पहले के 7-9 प्रतिशत से कम करके 3.6-5.1 प्रतिशत कर दिया है। 

सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस, एचयूएल, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, आईटीसी तथा वेदांता में 3.70 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। परिणाम आने से पहले एचयूएल का शेयर भी नीचे आया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में 13.80 प्रतिशत बढ़कर 1,538 करोड़ रुपये रहा। 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि रुपए में मजबूती तथा तेल कीमतों में गिरावट से बाजार बढ़त के साथ खुला। हालांकि, शेयरों के भाव ऊंचे रहने से बिकवाली के कारण लाभ पर कुछ विराम लगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कमजोर वैश्विक रुख के कारण बाजार सीमित दायरे में रह सकता है। वहीं कुछ कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम खरीद के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं।  

इस बीच, शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 597.54 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 791.69 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। एशिया के अन्य बाजारों में चीन तथा जापान के बड़े बाजार अवकाश के कारण बंद रहे। दक्षिण कोरिया के कोस्पी तथा हांगकांग के हैंगसेंग में मिला-जुला रुख रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement