Thursday, May 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दिवाली के बाद शेयर बाजार में मजबूती बरकरार, सेंसेक्स 117 अंक बढ़कर 32,500 के पर बंद

दिवाली के बाद शेयर बाजार में मजबूती बरकरार, सेंसेक्स 117 अंक बढ़कर 32,500 के पर बंद

बंबई शेयर बाजार में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 116.76 अंक बढ़कर साथ 32,506.72 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 38.30 बढ़कर 10,184.85 अंक पर बंद हुआ।

Manoj Kumar Manoj Kumar @kumarman145
Published on: October 23, 2017 17:17 IST
दिवाली के बाद शेयर बाजार में मजबूती बरकरार, सेंसेक्स 117 अंक बढ़कर 32,500 के पर बंद- India TV Paisa
दिवाली के बाद शेयर बाजार में मजबूती बरकरार, सेंसेक्स 117 अंक बढ़कर 32,500 के पर बंद

मुंबईअंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के बीच आज स्थानयी बाजारों में चुनिंदा क्षेत्र के शेयरों को लिवाली के समर्थन से गिरावट का सिलसिला थम गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 117 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। दूरसंचार, ऊर्जा, जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों, तेल एवं गैस तथा आईटी शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आयी। इससे पहले, पिछले तीन दिनों में बाजार में गिरावट दर्ज की गयी थी।

बंबई शेयर बाजार में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 116.76 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,506.72 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक या 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,184.85 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा सटोरियों के सौदा पूरा करने के लिये की गयी लिवाली से भी बाजार को गति मिली।

राजस्व सचिव हसमुख अधिया के बयान से भी धारणा को बल मिला। उन्होंने कल कहा कि छोटे एवं मझाोले कारोबारियों पर जीएसटी बोझा कम करने के लिये इसके दर ढांचे में कुछ बदलाव की जरूरत है। इसके अलावा एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख से बाजार को बल मिला। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्केई में 70 साल के इतिहास में सबसे लंबे समय तक तेजी दर्ज की गयी। सप्ताहांत जापान के व्यापार समर्थक प्रधानमंत्री शिंजो आबे की जीत का बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

दिवाली अवकाश के बाद बाजार मजबूती के साथ 32,411.86 अंक पर खुला। लेकिन बाद में कुछ मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी और यह 32,312.74 अंक तक चला गया। हालांकि कारोबार के मध्य में लिवाली के जोर पकड़ने से इसमें तेजी आयी और यह 32,614.89 अंक तक पहुंच गया। अंतत: यह 116.76 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,506.72 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले तीन कारोबारी सत्रों में इसमें 243.68 अंक की गिरावट आयी थी। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक या .38 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,184.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 10,200 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। नीचे यह 10,124.50 अंक तक चला गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement