Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार: नए वित्तवर्ष 2018-19 की मजबूती के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 33000 के ऊपर खुला

शेयर बाजार: नए वित्तवर्ष 2018-19 की मजबूती के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 33000 के ऊपर खुला

शेयर बाजार: ऑटो कंपनियों के शानदार बिक्री आंकड़ों के दम पर शेयर बाजार में मजबूती आई है, सेंसेक्स और निफ्टी ने नए वित्तवर्ष 2018-19 की मजबूती के साथ शुरुआत की है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : Apr 02, 2018 09:34 am IST, Updated : Apr 02, 2018 09:35 am IST
Sensex and Nifty makes positive start- India TV Paisa

Sensex and Nifty makes positive start on first day on FY 2018-19

नई दिल्ली। शेयर बाजार के लिए नए वित्तवर्ष 2018-19 की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है, सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं, ऑटो कंपनियों के शानदार बिक्री आंकड़ों के दम पर बाजार में फिर से खरीदारी लौटती दिखाई दे रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 33102 के ऊपरी स्तर तक गया है और फिलहाल 93.66 प्वाइंट की बढ़त के साथ 33062.34 पर कारोबार कर रहा है, सेंसेक्स 33030.87 के स्तर पर खुला था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें तो वह भी शुरुआती कारोबार में 10164.75 के ऊपरी स्तर तक गया है और फिलहाल 49.50 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10163.15 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आज ऑटो, मीडिया और फार्मा सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिली है।

ऑटो कंपनियों के शानदार बिक्री आंकड़ों के दम पर ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, सेक्टर की सभी कंपनियों में मजबूती देखी जा रही है, सबसे ज्यादा बढ़त टाटा मोटर्स, मारुति, मदरसन सुमी, एक्साइड इंडस्ट्रीज, अमारा राजा, आयसर मोटर्स और बजाड ऑटो के शेयरों में देखी जा रही है।

ऑटो सेक्टर के अलावा निफ्टी पर बढ़ने वाली अन्य कंपनियों में गेल, वेदांत, इंफ्राटेल, ग्रासिम, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, डॉ रेड्डी और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर आगे हैं, निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। इस बीच बाजार की नजर आगे आने वाले तिमाही नतीजों पर टिकी हुई है, इस हफ्ते से वित्तवर्ष 2017-18 की मार्च तिमाही के नतीजे आना शुरू हो जाएंगे और यह नतीजे आगे चलकर बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement