Friday, October 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Arkade Developers के आईपीओ का तय हो गया प्राइस बैंड, जानें कब देगा दस्तक ताकि लगा सकेंगे पैसे

Arkade Developers के आईपीओ का तय हो गया प्राइस बैंड, जानें कब देगा दस्तक ताकि लगा सकेंगे पैसे

अर्केड डेवलपर्स एक तेजी से बढ़ती रियल एस्टेट विकास कंपनी है, जिसकी मुंबई में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। 31 जुलाई, 2023 तक इसने 1. 80 मिलियन वर्ग फीट आवासीय संपत्ति विकसित की है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: September 10, 2024 14:27 IST
निवेशक न्यूनतम 110 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।- India TV Paisa
Photo:FILE निवेशक न्यूनतम 110 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

रियल एस्टेट डेवलपर अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने 410 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 121 से 128 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने घोषणा की कि आरंभिक शेयर बिक्री 16 सितंबर को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगी और 19 सितंबर को समाप्त होगी और एंकर निवेशकों के लिए बोली 13 सितंबर को एक दिन के लिए खुलेगी। पहला सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से 410 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम के जरिये से है, जिसमें बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) घटक नहीं है।

कंपनी का मूल्यांकन 2,300 करोड़ रुपये से अधिक

खबर के मुताबिक, ब्रोकरेज हाउस ने निर्गम के बाद कंपनी का मूल्यांकन 2,300 करोड़ रुपये से अधिक आंका है। निर्गम से मिली राशि का उपयोग कंपनी की चालू और आगामी परियोजनाओं के विकास के लिए किया जाएगा और भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। अर्केड डेवलपर्स एक तेजी से बढ़ती रियल एस्टेट विकास कंपनी है, जिसकी मुंबई में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। 31 जुलाई, 2023 तक इसने 1. 80 मिलियन वर्ग फीट आवासीय संपत्ति विकसित की है, जिसमें साझेदारी संस्थाओं के माध्यम से संपत्ति विकसित की गई है, जिसमें अर्केड की बहुलांश हिस्सेदारी है। 

35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व

साल 2017 और Q1 2023 के बीच, कंपनी ने महाराष्ट्र में मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के विभिन्न बाजारों में 1,040 आवासीय इकाइयां लॉन्च कीं और 792 आवासीय इकाइयां बेचीं। वित्त वर्ष 2023, वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2021 में अर्केड डेवलपर्स का राजस्व क्रमशः 224. 01 करोड़ रुपये, 237. 18 करोड़ रुपये और 113. 18 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। 

निवेशक न्यूनतम 110 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। यूनिस्टोन कैपिटल इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर (बीआरएलएम) है। कंपनी के इक्विटी शेयर 24 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement