Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. सोने-चांदी की कीमत में आज भारी उछाल, खरीदारी हो गई महंगी, जानें 10 ग्राम Gold का ताजा भाव

सोने-चांदी की कीमत में आज भारी उछाल, खरीदारी हो गई महंगी, जानें 10 ग्राम Gold का ताजा भाव

आने वाले महीनों में भारत और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कीमतों को और समर्थन मिलेगा। सोने की कीमत में तेजी रहने की संभावना है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 27, 2024 18:49 IST, Updated : Aug 27, 2024 18:49 IST
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 550 रुपये बढ़कर 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।- India TV Paisa
Photo:FILE 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 550 रुपये बढ़कर 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

सोने और चांदी की कीमत मंगलवार को जोरदार उछल गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 550 रुपये बढ़कर 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। शुक्रवार को पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग के चलते मंगलवार को कीमतों में तेज बढ़त देखने को मिली। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, मंगलवार को चांदी की कीमत भी 1,200 रुपये बढ़कर 88,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछले बंद के समय यह 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना

भाषा की खबर के मुताबिक, इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 550 रुपये बढ़कर 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। व्यापारियों ने कहा कि घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में तेजी के कारण पीली कीमतों में तेजी आई है। सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नई दिल्ली में सर्राफा बाजार बंद रहे थे। एशियाई कारोबारी घंटों में सोना 11.30 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 2,543.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

सोने को बढ़ावा मिलने में इसकी भी भूमिका

पिछले सप्ताह बुलियन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, क्योंकि बाजार सहभागियों ने फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणियों का स्वागत किया। जानकारों का कहना है कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम वार्ता के कुछ परिणाम मिलने के कारण कुछ सुरक्षित आश्रय मांग ने भी सोने को बढ़ावा दिया, जबकि मध्य पूर्व में शत्रुता जारी रही। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में चांदी की कीमत 30. 34 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

जानकारों का कहना है कि आने वाले महीनों में भारत और चीन जैसे प्रमुख बाजारों में सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे कीमतों को और समर्थन मिलेगा। भविष्य में, मध्य पूर्व में तनाव और संभावित अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की प्रत्याशा के बीच सुरक्षित-आश्रय मांग के समर्थन से सोने की कीमत में तेजी रहने की संभावना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement