Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. IPO में निवेश करने का सुनहरा मौका, हेल्थ सेक्टर की इस कंपनी का आईपीओ 3 नवंबर को खुलेगा

IPO में निवेश करने का सुनहरा मौका, हेल्थ सेक्टर की इस कंपनी का आईपीओ 3 नवंबर को खुलेगा

मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, आईपीओ का आकार करीब 2,200 करोड़ रुपये होगा। आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 26, 2022 04:23 pm IST, Updated : Oct 26, 2022 04:23 pm IST
आईपीओ- India TV Paisa
Photo:FILE आईपीओ

IPO में निवेश करने का सुनहरा मौका एक बार फिर मिलने वाला है। दरअसल, हेल्थ सेक्टर की कंपनी ग्लोबल हेल्थ अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यह आईपीओ 3 नवंबर को खुलेगा और 7 नवंबर को बंद होगा। यानी निवेशक इस दौरान इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, आईपीओ का आकार करीब 2,200 करोड़ रुपये होगा। आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा इसमें 5.08 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है।

कई बड़े मर्चेंट बैंकर लगा रहे हैं पैसा

ग्लोबल हेल्थ के आईपीओ में कई बड़े मर्चेंट बैंकर पैसा लगा रहे हैं। मसौदा दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई। ओएफएस के तहत, निजी इक्विटी कंपनी कार्लाइल ग्रुप से संबंधित इकाई अनंत इंवेस्टमेंट्स और सुनील सचदेवा (सुमन सचदेवा के साथ संयुक्त रूप से) शेयरों की बिक्री करेंगे। ग्लोबल हेल्थ में अनंत इन्वेस्टमेंट्स की 25.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं सचदेवा की इसमें 13.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। नये निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग ऋण और सामान्य कारोबार उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

जानेमाने चिकित्सक नरेश त्रेहन हैं संस्थापक

ग्लोबल हेल्थ की स्थापना जानेमाने चिकित्सक नरेश त्रेहन ने की थी। यह भारत के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में एक प्रमुख निजी मल्टी-स्पेशलिटी तृतीयक देखभाल प्रदाता है। ग्लोबल हेल्थ गुरुग्राम, इंदौर, रांची, लखनऊ और पटना में 'मेदांता' ब्रांड के तहत पांच अस्पतालों का एक नेटवर्क संचालित करती है। इसके अलावा नोएडा में उसका एक अस्पताल निर्माणाधीन है। वित्त वर्ष 2024-25 में नोएडा स्थित अस्पताल में परिचालन शुरू होने पर कंपनी की कुल बेड की संख्या 3,500 से अधिक होने का अनुमान है। कंपनी की पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में कुल आय 2,205.8 करोड़ रुपये थी। इस दौरान उसने 196.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।  

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement