Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Kalyan Jewellers के शेयरों में 10% की तूफानी तेजी, Titan में भी जोरदार उछाल

Kalyan Jewellers के शेयरों में 10% की तूफानी तेजी, Titan में भी जोरदार उछाल

कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में बीते कुछ महीनों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 794.60 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 337.00 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में बीते 3 महीने में 36.29 प्रतिशत और पिछले 6 महीनों में 33.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Apr 02, 2025 02:48 pm IST, Updated : Apr 02, 2025 02:48 pm IST
Kalyan Jewellers, Kalyan Jewellers share price, Kalyan Jewellers 52 week high, Kalyan Jewellers mark- India TV Paisa
Photo:PTI 3 महीने में 36.29 प्रतिशत गिरा है कल्याण ज्वैलर्स का शेयर

Kalyan Jewellers Share Price: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मचे हाहाकार के बाद आज बुधवार को मामूली रिकवरी देखने को मिल रही है। हालांकि, आज के कारोबार में ऐसी कई कंपनियां हैं, जिनके शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखी जा रही है। दिग्गज ज्वैलरी ब्रांड कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार को दोपहर 02.29 बजे कल्याण ज्वैलर्स के शेयर बीएसई पर 10.00 प्रतिशत (45.80 रुपये) की ताबड़तोड़ बढ़त के साथ 503.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी के शेयरों में आई इस छप्परफाड़ तेजी से साफ होता है कि इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स कल्याण ज्वैलर्स में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

3 महीने में 36.29 प्रतिशत गिरा है कल्याण ज्वैलर्स का शेयर

कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में बीते कुछ महीनों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 794.60 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 337.00 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में बीते 3 महीने में 36.29 प्रतिशत और पिछले 6 महीनों में 33.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कल्याण ज्वैलर्स का मौजूदा मार्केट कैप 51,870.89 करोड़ रुपये है।

टाइटन के शेयरों में भी जोरदार तेजी

कल्याण ज्वैलर्स के अलावा, आज टाइटन के शेयरों में भी जोरदार बढ़त दर्ज की जा रही है। बुधवार को दोपहर 02.29 बजे टाइटन के शेयर बीएसई पर 3.68 प्रतिशत (109.80 रुपये) की बढ़त के साथ 3096.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, टाइटन भी अपने 52 वीक हाई से काफी पीछे चल रहा है। टाइटन के शेयरों का 52 वीक हाई 3866.15 रुपये और 52 वीक लो 2972.00 रुपये है। इनके अलावा, आज दोपहर 02.36 बजे सेंको गोल्ड के शेयर भी बीएसई पर 1.52 प्रतिशत (4.35 रुपये) की तेजी के साथ 289.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

शेयर बाजार में देखी जा रही है अच्छी रिकवरी

दोपहर 02.37 बजे खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 496.19 अंकों (0.65%) की बढ़त के साथ 76,520.70 अंकों पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई निफ्टी 50 भी 142.75 अंकों (0.62%) की तेजी के साथ 23,308.45 अंकों पर कारोबार कर रहा था। मंगलवार को सेंसेक्स 1390.41 अंक टूटकर 76,024.51 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 353.65 अंकों की गिरावट के साथ 23,165.70 अंकों पर बंद हुआ था।

Disclaimer: ये स्टोरी सिर्फ जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement