Friday, May 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Market outlook next week: शेयर बाजार में इन कारणों से तेजी जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी का रेजिस्टेंस 18,100 पर

Market outlook next week: शेयर बाजार में इन कारणों से तेजी जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी का रेजिस्टेंस 17,900 से 18,100 के बीच

Market outlook next week: बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 989.81 अंक या 1.68 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 293.90 अंक 1.67 प्रतिशत चढ़ गया।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: September 11, 2022 11:49 IST
Market outlook next week- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Market outlook next week

Highlights

  • वैश्विक बाजारों को बेसब्री से अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार
  • डॉलर के मुकाबले रुपये का रुख बाजार की धारणा को प्रभावित करेगा
  • बुधवार को थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आएंगे

Market outlook next week:  शेयर मार्केट में सोमवार से तेजी जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, निफ्टी का रेजिस्टेंस 17,900 से 18,100 के बीच देखने को मिलेगा। अगर, इस रजिस्टेंस को तोड़कर निफ्टी आगे निकलता है तो बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। अगले हफ्ते Auto, आईटी, एफएमसजी समेत रियल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट ने यह अनुमान लगाया है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा का मानना है कि बाजारों में अभी तेजी का रुख जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बाजार में अभी व्यापक रूप से खरीदारी का रुझान दिख रहा है।

इन महत्वपूर्ण आंकड़ों पर रहेगी निवेशकों की नजर

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कई वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणाओं तथा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इस सप्ताह सोमवार को जुलाई के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े आने हैं। वहीं बुधवार को थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आएंगे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार की दिशा वैश्विक बाजारों के रुझान के अलावा कुछ महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक आंकड़े तय करेंगे। सप्ताह के दौरान मुद्रास्फीति के अलावा विनिर्माण और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आने हैं।’’ इसके अलावा विदेशी कोषों का प्रवाह और डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा।

अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार

सैमको सिक्योरिटीज में बाजार परिप्रेक्ष्य प्रमुख अपूर्व सेठ ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों को बेसब्री से अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। इन आंकड़ों पर सभी की निगाह रहेगी, क्योंकि इसके आधार पर ही पता चलेगा कि फेडरल रिजर्व का आगे का रुख क्या रहता है।’’ कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों का उतार-चढ़ाव और डॉलर के मुकाबले रुपये का रुख बाजार की धारणा को प्रभावित करेगा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 989.81 अंक या 1.68 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 293.90 अंक 1.67 प्रतिशत चढ़ गया।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement