Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम; कमजोरी में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे, जानिए आज कहां हैं कमाई के मौके

शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम; कमजोरी में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे, जानिए आज कहां हैं कमाई के मौके

सेंसेक्स और निफ्टी आज खुलते ही धड़ाम हो गए। सेंसेक्स में बाजार खुलते ही 400 अंकों की गिरावट आ गई।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : May 05, 2023 9:27 IST, Updated : May 05, 2023 11:53 IST
Stock Market Sensex Nifty- India TV Paisa
Photo:FILE Stock Market Live

हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत खराब रही है। सेंसेक्स और निफ्टी आज खुलते ही धड़ाम हो गए। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी के रुख और एचडीएफसी के दोनों शेयरों में गिरावट के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 586.15 अंकों की गिरावट के साथ 61,163.10 अंक पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 150.9 अंक गिरकर 18,104.90 पर आ गया। बाजार की कमजोरी में बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में HDFC, HDFC Bank के शेयर 4-4% की गिरावट के साथ टॉप लूजर हैं, जबकि ICICI Bank का शेयर सवा फीसदी ऊपर है। 

इससे पहले घरेलू मार्केट गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 555 अंक चढ़कर 61,749 पर और निफ्टी 165 अंक उछलकर 18,255 पर बंद हुआ था।

sensex

Image Source : BSE
sensex

सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, विप्रो, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व में गिरावट हुई। दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट लाल निशान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में बढ़त थी।

शेयर बाजार के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 1,414.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 72.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement