Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार का बाउंस बैक, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स निफ्टी, इन चमकते शेयरों में हैं कमाई के मौके

शेयर बाजार का बाउंस बैक, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स निफ्टी, इन चमकते शेयरों में हैं कमाई के मौके

क्रेडिट सुइस और यूबीएस सौदे के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों ने राहत ली है। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखाई दी।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Mar 21, 2023 9:20 IST, Updated : Mar 21, 2023 10:28 IST
Stock Market- India TV Paisa
Photo:FILE Stock Market

शेयर बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद आज एक बार फिर हरियाली दिखाई दी। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 200 अंक चढ़कर खुला। वहीं निफ्टी में भी 65 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है। इस समय UTI AMC 6.25% की तेजी के साथ टॉप गेनर है। वहीं National Standard का शेयर 4.85%, Sterling and Wilson का शेयर 4.78% और Sequent Scientific का शेयर 4.08% तथा Sindhu Trade Links का शेयर 3.87% की तेजी के साथ टॉप शेयरों में जगह बनाए हुए है। 

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व लाभ में कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी तथा टाटा मोटर्स नुकसान में थे। बता दें कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ 57,628 पर तथा निफ्टी 117 प्वाइंट नुकसान के साथ 17,861 पर बंद हुआ। बता दें, इस गिरावट से निवेशकों को 2 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है।

Sensex

Image Source : BSE
Sensex top 30

विदेशी बाजारों में तेजी 

रविवार को क्रेडिट सुइस और यूबीएस सौदे के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों ने राहत ली है। सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी दिखाई दी। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 382.6 अंक बढ़कर 32,244.58 पर, एसएंडपी 500 34.93 अंक बढ़कर 3,951.57 पर और नैस्डैक कंपोजिट 45.03 अंक बढ़कर 11,675.54 पर पहुंच गया। दूसरी ओर एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां भी शेयर बाजार पॉजिटिव मूड में थे। ऑस्ट्रेलिया में, S&P/ASX 200 1.07 प्रतिशत अधिक चढ़ गया, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.73 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था। जापान में बाजार छुट्टी के चलते बंद हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement