सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पॉजिटिव खुले। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर 25.31 अंक की मामूली बढ़त के साथ 66043.12 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.10 की मामूली तेजी के साथ 19821.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, बाजार खुलते समय सिप्ला, डिविस लैब्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी निफ्टी पर प्रमुख लाभ में कारोबार करते दिखे, जबकि टीसीएस, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स और भारती एयरटेल घाटे में रहे।
प्री-ओपनिंग में कैसी रही शुरुआत
घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को प्री-ओपनिंग में मिली-जुली शुरुआत की। बीएसई का सेंसेक्स आज सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर 86.25 अंक की गिरावट के साथ 65931.56 के लेवल पर कारोबार करता दिखा, वहीं एनएसई का निफ्टी 3.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 19805.55 के लेवल पर दिखा।
इंटरनेशनल मार्केट आज
एशियाई बाजारों में पॉजिटिव रुझान देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 225 0.97% बढ़कर 33,775.20 पर और TOPIX 0.74% बढ़कर 2,395.90 पर पहुंच गया। इसी तरह, दक्षिण कोरिया का KOSPI मामूली टूटकर 2,511.59 पर आ गया। हांगकांग का हैंग सेंग 0.78% गिरकर 17,771.75 के लेवल पर आ गया। एशियाई कारोबार में शुक्रवार को शुरुआती ब्रेंट क्रूड वायदा में तेजी आई, जिससे पिछले सत्र में नुकसान कम हुआ।
बैन लिस्ट में आज हैं ये कंपनियां
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, 24 नवंबर के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में बलरामपुर चीनी मिल और एचपीसीएल को शामिल किया गया है। खबर के मुताबिक, बीएचईएल और एनएमडीसी लिस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा, पहले से ही बैन लिस्ट में हिन्दुस्तान कॉपर, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडिया सीमेंट्स, मण्णपुरम फाइनेंस, एमसीएक्स इंडिया, जी एंटरटेन्मेंट और आरबीएल बैंक शामिल रहेंगे।