Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 586 अंक उछलकर फिर 56 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी

Stock Market में जोरदार उछाल, सेंसेक्स 586 अंक उछलकर फिर 56 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी

सेंसेक्स में शामिल सिर्फ 4 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

Edited by: Alok Kumar @alocksone
Updated : May 05, 2022 9:32 IST
Sensex- India TV Paisa
Photo:FILE

Sensex

Highlights

  • बीएसई सेंसेक्स 586.04 अंक उछलकर 56,255.07 अंक पर कारोबार कर रहा है
  • एनएसई निफ्टी 163.50 अंक की तेजी के साथ 16,841.10 अंक पर पहुंच गया है
  • शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी, एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में

Stock Market: शेयर बाजार में आज के शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स 586.04 अंक उछलकर 56,255.07 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 163.50 अंक की तेजी के साथ 16,841.10 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल सिर्फ 4 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इंफोसिस में सबसे अधिक 2.47 फीसदी की तेजी है। टाटा स्टील, महिंद्रा, एसबीआई समेत कई शेयरों में अच्छी तेजी बनी हुई है। 

शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी

शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स हरे निशान में हैं। बेंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है। वहीं, आईटी और मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी तेजी दिख रही है। फार्मा और रियलटी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं तो ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी कह मजबूती नजर आ रही है। वैश्विक संकेतों की बात करें तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं इसके पहले बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। ऐसे में  अगर बाजार में तेजी आती है तो निफ्टी निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16490 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16303 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16999 फिर 17320 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34825 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34386 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36007 फिर 36749 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

ब्याज बढ़ोतरी के बाद सेंसेक्स 1,307 अंक लुढ़का था 

बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,306.96 यानी 2.29 प्रतिशत लुढ़क कर 55,669.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 1,474.39 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 391.50 अंक यानी 2.29 प्रतिशत टूटकर 16,677.60 अंक पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ने रेपो दर 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत करने का निर्णय किया। महंगाई को काबू में लाने के लिये भारतीय रिजर्व बैंक केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। गौरतलब है कि खुदरा महंगाई दर पिछले तीन महीने से लक्ष्य की ऊपरी सीमा छह प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है। छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तय कार्यक्रम के बिना हुई की बैठक में सभी छह सदस्यों ने आम सहमति से नीतिगत दर बढ़ाने का निर्णय किया। दूसरी तरफ उदार रुख को भी कायम रखा गया है। आरबीआई ने रेपो दर में 0.40 प्रतिशत और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement