नई दिल्ली। देश में सस्ते हवाई सफर कराने वाली कंपनी SpiceJet ने यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है। स्पाइसजेट ने 12वीं एनिवर्सिरी के मौके पर यह बड़ा लकी ड्रॉ ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत स्पाइसजेट 12 रुपए के बेस फेयर पर इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक यात्रा के लिए टिकट बेचेगी। आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत 23 मई से लेकर 28 मई तक टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर 26 जून 2017 से लेकर 24 मार्च 2018 तक यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं।
होगा लकी ड्रॉ
12 लकी विनर्स को नेक्सट बुकिंग पर स्पाइस मेक्स सीट फ्री में दी जाएगी। 12 लकी विनर्स को 999 रुपये का स्पाइस वेल्यू पैक फ्री दिया जाएगा। 12 विजेताओं को अगली बुकिंग पर फ्री में खाना दिया जाएगा। 12 लकी विनर्स को नेक्सट बुकिंग पर फ्री में प्रायोरिटी चैक-इन वाउचर दिए जाएंगे। 12 लकी विनर्स को 1000 रुपये के कैब वाउचर फ्री दिए जाएंगे। 12 लकी विनर्स को फ्री में 1000 रुपये के मूवी वाउचर दिए जाएंगे। यह भी पढ़े: अप्रैल में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 15 फीसदी बढ़ी, इंडिगो बनी लोगों की पहली पसंद

लकी ड्रॉ सेल खत्म होने के 10 दिन के भीतर होगा
स्पाइसजेट के मुताबिक लकी ड्रॉ सेल खत्म होने के 10 दिन के अंदर-अंदर निकाला जाएगा। इस ऑफर का फायदा केवल कंपनी की वेबसाइट से ही टिकट बुक करने पर मिलेगा। यह भी पढ़े: लीज पर विमान की आपूर्ति करने वालों को जांच में जानकारी उपलब्ध कराने के नियम बनाए जाएं: AAIB

और भी कई खास ऑफर्स
इसके अलावा भी कंपनी ने कई ऑफर निकाले हैं। कंपनी इस ऑफर के तहत 12 लोगों को 10,000 रुपए के होटल वाउचर फ्री देगी। यह वाउचर अगली बार स्पाइसजेट का टिकट बुक करने पर मान्य होंगे। वहीं 12 लकी विनर्स को अगली बार स्पाइसजेट से यात्रा करने पर फ्री में 10 किलो ज्यादा सामान ले जाने की सुविधा मिलेगी। वहीं 12 लकी विजेताओं को स्पाइस क्लब मेंबर अकाउंट में 1000 लॉयलटी पॉइंट्स मिलेंगे। यह भी पढ़े: Air India में 51 फीसदी हिस्सा बेचने की तैयारी, सरकार इसलिए उठा रही है ये कदम

नियम व शर्तें
टिकट लकी ड्रॉ के माध्यम से दिया जाएगा। इस ऑफर के तहत इंटरनेशनल यात्रा के लिए 12 लोगों को 12 रुपये में टिकट दिया जाएगा। वहीं डॉमेस्टिक यात्रा के लिए भी 12 लोगों को ही 12 रुपये में टिकट दिए जाएंगे। चल पड़ा Xiaomi का ऑफलाइन स्टोर, खुलने के 12 घंटों के भीतर बेच डाले 5 करोड़ के प्रोडक्ट



































