Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. PM Kisan Samman Nidhi: अब तक नहीं आया किसान सम्मान निधि की राशि? घर बैठे तुरंत सुधारें ये गलतियां!

PM Kisan Samman Nidhi: अब तक नहीं आया किसान सम्मान निधि की राशि? घर बैठे तुरंत सुधारें ये गलतियां!

आइए जानते हैं कि उन मामूली ​गलतियों के बारे में जिसके चलते आपको आपकी सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल सका है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 17, 2021 11:47 IST
अब तक नहीं आया किसान...- India TV Paisa

अब तक नहीं आया किसान सम्मान निधि की राशि? घर बैठे तुरंत सुधारें ये गलतियां!

किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि उपलब्ध कराने वाली पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan Scheme) की दिसंबर-मार्च की किस्त जारी हो चुकी है। अब तक  9 करोड़ 30 लाख से ऊपर किसानों को 2000-2000 रुपये की किस्त (दिसंबर-मार्च ) मिल चुकी है। लेकिन इसके बावजूद बहुत से किसान ऐसे भी हैं जिन्हें यह राशि अभी तक नहीं मिल पाई है। यदि आप भी इन अभागे किसानों में शामिल हैं तो इसकी सबसे बड़ी वजह है कुछ छोटी-मोटी गलतियां होना। अक्सर हम आवेदन करते समय कुछ छोटी गलतियां कर देते हैं। जिसके कारण हमें खामियाजा भुगतना पड़ता है। आइए जानते हैं कि उन मामूली ​गलतियों के बारे में जिसके चलते आपको आपकी सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल सका है।

पढ़ें- ये वीडियो देखकर थम जाएंगी सांसे, चलती ट्रेन से गिरकर मौत के मुंह में समा रही थी महिला और फिर...

पढ़ें- नवजात शिशु का भी बनवा सकते हैं आधार कार्ड, ये है पूरा तरीका

जानिए किन कारणों से अटकता है पैसा

अक्सर हम छोटी गलतियां कर देते हैं। जिससे आपका पैसा अटक जाता है। अक्सर आवेदन में लिखा गया नाम आधार से मेल नहीं खाता। वहीं कभी कभी हम जो बैंक अकाउंट नंबर भरते हैं उसके नाम से आवेदन में दिया गया नाम मेल नहीं खाता है। इसके अलावा यदि किसी ने आधार नंबर सही नहीं डाला है या बैंक का आईएफएससी कोड में गलती कर रखी है। इन सभी छोटी गलतियों के चलते आपका पैसा रुक जाता है। 

पढ़ें- Video: गली का कुत्ता बब्बर शेरों पर पड़ गया भारी? वन सेवा अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

पढ़ें- सिर्फ 149 रुपये में लाइफ इंश्योरेंस, बिना कागजात घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

घर बैठे सुधार सकते हैं गलतियां

यहां बताई गईं मामूली गलतियों की वजह से करीब लाखों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि किस्त नहीं पहुंच पा रही है। अगर आप भी इन लाखों किसानों में से हैं तो इस गलती को अभी सुधार सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस पीएम किसान ऐप को डाउनलोड करना होगा। इस एप से गलतियां सुधारना और भी आसान है। 

पढ़ें- अब गैर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी आएगा आधार OTP, UIDAI ने बताई पूरी प्रक्रिया

पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस

वेबसाइट से ऐसे सुधारें गलतियां 

  • गलतियों को सुधारने के लिए PM-Kisan Scheme की ऑफिशियल वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं। 
  • यहां आपको फार्मर कॉर्नर मिलेगा। फार्मर कॉर्नर के अंदर जाकर Edit Aadhaar Details ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • आप यहां पर अपना सही आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें। 
  • अगर आपका केवल नाम गलत होता है यानी कि अप्लीकेशन और आधार में जो आपका नाम है दोनों अलग-अलग है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं।
  • अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें

ये हैं टोल फ्री नंबर 

अगर आवेदन करने के बाद भी पैसा न मिले तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें। वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर भी बात कर सकते हैं। 

पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा

पढ़ें- 2021 में बन जाइए दिल्ली में घर के मालिक, आज से शुरू हुई DDA में आवेदन प्रक्रिया, ये है तरीका

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement