Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. NPS के तहत शुल्कों में कटौती करेगा NSDL, नए शुल्‍क पहली अप्रैल से होंगे लागू

NPS के तहत शुल्कों में कटौती करेगा NSDL, नए शुल्‍क पहली अप्रैल से होंगे लागू

NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने NPS के ग्राहकों के लिए खाता खोलने व रखरखाव के शुल्क में एक अप्रैल से भारी कटौती करने का फैसला किया है।

Manish Mishra
Published : Feb 13, 2017 07:08 pm IST, Updated : Feb 13, 2017 07:08 pm IST
NPS के तहत शुल्कों में कटौती करेगा NSDL, नए शुल्‍क पहली अप्रैल से होंगे लागू- India TV Paisa
NPS के तहत शुल्कों में कटौती करेगा NSDL, नए शुल्‍क पहली अप्रैल से होंगे लागू

नई दिल्ली। NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के ग्राहकों के लिए खाता खोलने व मेंटिनेंस शुल्क में एक अप्रैल से भारी कटौती करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें :Tax Saving Tips -Part 1: सिर्फ बचत ही नहीं खर्च करके भी बचा सकते हैं इनकम टैक्‍स, ये हैं रास्‍ते

15 फरवरी को NSDL से जुड़ेगी एक नई CRA  कार्वी कंप्‍यूटरशेयर

  • पेंशन कोष एवं नियामक विकास प्राधिकार (PFRDA) के अनुसार कार्वी कंप्यूटरशेयर 15 फरवरी से केंद्रीय रिकार्ड संधारण एजेंसी (CRA) के रूप में NSDL से जुड़ रही है।
  • इसके साथ ही NSDL ने सालाना परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट (PRA) मेंटिनेंस शुल्क को 190 रुपए से घटाकर 95 रुपए और खाता खोलने के शुल्क को 50 रुपए से घटाकर 40 रुपए करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें :Paisa Quick : JSW सीमेंट की गुलबर्गा परियोजना पर पर्यावरण मंजूरी को लेकर फैसला स्थगित

ये होगी फीस

  • इसी तरह लेन-देन शुल्क को मौजूदा 4 रुपए से घटाकर 3.75 रुपए किया जाएगा।
  • PFRDA ने कहा है कि NSDL ई-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर एक अप्रैल 2017 से अपने शुल्क ढांचे में बदलाव कर रहा है।
  • नयी जुडऩे वाली फर्म कार्वी ने खाता खोलने का शुल्क 39.36 रुपए, मेंटिनेंस शुल्‍क 57.63 रुपए व लेन- देन शुल्क 3.36 रुपए तय किया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement