Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. मेरा पैसा
  4. RuPay और VISA कार्ड में क्या है फर्क, कौन सा कार्ड हो सकता है बेहतर ऑप्शन, समझें पूरी बात

RuPay और VISA कार्ड में क्या है फर्क, कौन सा कार्ड हो सकता है बेहतर ऑप्शन, समझें पूरी बात

RuPay यानी रुपे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की तरफ से शुरू की गई एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा और भुगतान समाधान प्रणाली है, जबकि VISA एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय भुगतान गेटवे और कार्ड सॉल्यूशन कंपनी है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 19, 2025 8:34 IST, Updated : May 19, 2025 8:35 IST
रुपे कार्ड में अन्य कार्ड नेटवर्क की तुलना में लेनदेन शुल्क अपेक्षाकृत कम है।
Photo:INDIA TV रुपे कार्ड में अन्य कार्ड नेटवर्क की तुलना में लेनदेन शुल्क अपेक्षाकृत कम है।

नकद लेन-देन के मुकाबले कैशलेस लेन-देन का चलन है। कार्ड पेमेंट भी इसी का हिस्सा है। कार्ड के जरिए कई तरह के लेन-देन कैशलेस मोड में किए जा सकते हैं। जब नया कार्ड चुनने की बात आती है, तो कई लोग RuPay और Visa के बीच उलझे हुए होते हैं। इन दोनों कार्ड में अंतर है जिसे आपको पहले ही समझ लेना चाहिए। साथ ही यह भी समझना जरूरी है कि आखिर इन दोनों में कौन सा कार्ड बेहतर साबित होगा। आइए, इन्हीं बातों पर यहां चर्चा करते हैं।

RuPay कार्ड क्या है

RuPay यानी रुपे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की तरफ से शुरू की गई एक बहुराष्ट्रीय वित्तीय सेवा और भुगतान समाधान प्रणाली है। यह भारत का स्वदेशी पेमेंट सर्विस प्लेटफॉर्म है, जिसे आरबीआई द्वारा शुरू किया गया है। इसका मकसद बहुपक्षीय भुगतान प्रणाली स्थापित करना और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। यह न्यूनतम लेनदेन लागत के साथ डेबिट, प्रीपेड और क्रेडिट कार्ड की एक विस्तृत सीरीज प्रदान करता है। इससे यह समाज के कम सुविधा प्राप्त वर्गों के लिए अधिक किफायती हो जाता है।

VISA कार्ड क्या है

VISA एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय भुगतान गेटवे और कार्ड सॉल्यूशन कंपनी है। यह सबसे लोकप्रिय कार्ड नेटवर्क में से एक है। Groww के मुताबिक, इसकी दुनियाभर के देशों में उपस्थिति है और दुनिया भर में 14,500 से अधिक वित्तीय संस्थानों के साथ साझेदारी है। वीजा डेबिट कार्ड, प्रीपेड कार्ड, क्रेडिट कार्ड और विभिन्न प्रकार के को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की एक विस्तृत सीरीज प्रदान करता है।

RuPay और Visa कार्ड में अंतर

  • रुपे कार्ड भारत में व्यापक रूप से स्वीकार्य है, लेकिन आप इसका इस्तेमाल करके अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइटों पर भुगतान नहीं कर सकते। जबकि वीज़ा को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है। दुनिया के लगभग हर देश में भुगतान करने के लिए वीज़ा कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • रुपे कार्ड में अन्य कार्ड नेटवर्क की तुलना में लेनदेन शुल्क अपेक्षाकृत कम है, क्योंकि इस कार्ड के जरिये किया गया हर लेनदेन भारत के भीतर ही प्रोसेस किया जाता है। जबकि वीज़ा एक अंतरराष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क है, इसलिए लेनदेन की प्रक्रिया देश के बाहर होती है। इसलिए, इसमें RuPay की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक प्रोसेसिंग चार्ज है।
  • रुपे कार्ड की ट्रांजैक्शन स्पीड वीज़ा और दूसरे पेमेंट नेटवर्क की तुलना में फास्ट है। वीज़ा कार्ड में लेन-देन की गति RuPay की तुलना में अपेक्षाकृत धीमी है।
  • रुपे के प्राइमरी टारगेट ग्राहक समाज के वंचित वर्ग हैं, खासतौर से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में, जबकि भारत में वीज़ा कार्ड टियर 1 और टियर 2 शहरों में अधिक प्रचलित हैं।

कौन सा कार्ड है बेहतर

दोनों के बीच अंतर को जानने के बाद यह स्पष्ट है कि आपके उपयोग और जरूरतों यानी किस तरह के ट्रांजैक्शन आप करते हैं, इसपर आपका कार्ड निर्भर करता है। अगर आप देश के भीतर लेनदेन कर रहे हैं तो RuPay कार्ड सबसे अच्छा विकल्प है। क्योंकि इस कार्ड पर कम लेनदेन फीस है और फास्ट प्रोसेसिंग इसे बेहतर बनाते हैं। हालाँकि, अगर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेन-देन करते हैं या अक्सर विदेश यात्रा करते हैं, तो वीज़ा कार्ड आपके लिए आदर्श विकल्प हो सकता है। यानी कुल मिलाकर यह आपकी जरूरतों के हिसाब से बेहतर साबित होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Personal Finance News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement