
MSSC: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2023 में एक नई बचत स्कीम लॉन्च की थी। ये स्कीम सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू की गई थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (MSSC) की। ये केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बचत योजना है। इस स्कीम के तहत महिलाओं के नाम से खाता खोलने पर 7.5 प्रतिशत का बंपर ब्याज मिल रहा है। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। ये सरकारी स्कीम 2 साल में मैच्यॉर हो जाती है।
2 साल के बाद मिलेगा फिक्स्ड और गारंटीड रिटर्न
महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम को किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवाया जा सकता है। ये स्कीम कोई भी महिला अपने नाम से खुलवा सकती है। अगर आप पुरुष हैं तो आप इस स्कीम के तहत अपनी पत्नी के नाम से भी खाता खुलवा सकते हैं। बताते चलें कि 2 साल की अवधि वाली तमाम बचत योजनाओं की तुलना में महिलाओं को इस स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है और सभी लोगों को इस सरकारी स्कीम का भरपूर फायदा उठाया चाहिए। अगर आप इस स्कीम में अपनी पत्नी के नाम से 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो 2 साल बाद यानी मैच्यॉरिटी पर आपकी पत्नी को कुल 2,32,044.00 रुपये मिलेंगे। यानी 2 लाख रुपये के निवेश पर आपको सीधे-सीधे 32,044 रुपये का फिक्स और गारंटीड ब्याज मिलेगा।
खाता खुलवाने के 1 साल बाद भी निकाल सकते हैं पैसा
बताते चलें कि महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के तहत खाता खुलवाने की तारीख से 1 साल के बाद आंशिक निकासी कर सकते हैं। यानी, अगर आपको कभी पैसों की जरूरत पड़ जाए तो एमएसएससी खाते खुलवाने की तारीख से 1 साल बाद एलिजिबल बैलेंस का 40 प्रतिशत पैसा निकाल सकते हैं। इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें आप सिर्फ अपनी पत्नी का ही नहीं बल्कि अपनी मां, बेटी और बहन के नाम से भी खाता खुलवा सकते हैं।