Mutual Fund Schemes: भारतीय शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद बाजार में अचानक तेज गिरावट आई है। हालांकि, पीएम मोदी द्वारा जीएसटी में सुधार करने की घोषणा के बाद सोमवार को बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। शेयर बाजार में जारी इस उठा-पटक की वजह से म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो भी प्रभावित हो रहे हैं। इसी बीच, आज हम आपको एक ऐसे म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने निवेशकों के एक छोटी-से निवेश को भारी-भरकम फंड बना दिया है।
10,000 की एसआईपी को बनाया 1.9 करोड़ रुपये का फंड
केनरा रोबेको लार्ज एंड मिड कैप फंड, जिसे पहले केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटिज फंड के नाम से जाना जाता था, इस फंड ने 10,000 रुपये की एसआईपी को 1.89 करोड़ रुपये के भारी-भरकम फंड में बदल दिया। 10,000 रुपये की एसआईपी को 1,89,52,841 रुपये का फंड बनाने में इसने 20 साल का समय लिया है। इस फंड ने अपने लॉन्च के बाद से बाजार में 20 साल से ज्यादा का समय पूरा किया है। केनरा रोबेको लार्ज एंड मिड कैप फंड ने पिछले 20 साल में 17.92 की XIRR की दर से रिटर्न दिया है।
केनरा रोबेको लार्ज एंड मिड कैप फंड में 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं एसआईपी
केनरा रोबेको लार्ज एंड मिड कैप फंड ने पिछले एक महीने में -0.18 प्रतिशत, पिछले 6 महीने में 15.54 प्रतिशत, पिछले 1 साल में 3.99 प्रतिशत, पिछले 3 साल में 17.39 प्रतिशत, पिछले 5 साल में 22.66 प्रतिशत और लॉन्च से लेकर अभी तक कुल 20.56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। केनरा रोबेको लार्ज एंड मिड कैप फंड का मौजूदा फंड साइज 25,550 करोड़ रुपये है। इस फंड में आप सिर्फ 1000 रुपये से भी एसआईपी शुरू कर सकते हैं। इस फंड का मौजूदा NAV 295.62 रुपये है। केनरा रोबेको लार्ज एंड मिड कैप फंड की टॉप होल्डिंग्स में आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, यूनो मिंडा जैसी कंपनियां हैं।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।



































