Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. टैक्स
  4. ITR फाइल करने के लिए बचे हैं सिर्फ 7 दिन, जल्दी कर लें ये जरूरी काम, चूके तो भरनी होगी भारी पेनाल्टी

ITR फाइल करने के लिए बचे हैं सिर्फ 7 दिन, जल्दी कर लें ये जरूरी काम, चूके तो भरनी होगी भारी पेनाल्टी

अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख चूक जाते हैं, तो इसका सबसे पहला और सीधा असर आयकर की धारा 234F के तहत लगने वाले पेनाल्टी चार्ज के तौर पर फेस करना होता है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Sep 09, 2025 01:44 pm IST, Updated : Sep 09, 2025 01:44 pm IST
अगर आपको नॉन-ऑडिट ITR फाइल करना है तो इसे फाइल कर लें।- India TV Paisa
Photo:FREEPIK अगर आपको नॉन-ऑडिट ITR फाइल करना है तो इसे फाइल कर लें।

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है, और आपके पास इसे पूरा करने के लिए अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं। अगर आप समय पर ITR फाइल नहीं करते हैं तो भारी पेनाल्टी और जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस समय में जरूरी दस्तावेज तैयार करना, सही जानकारी भरना और ऑनलाइन पोर्टल पर रिटर्न दाखिल करना बेहद महत्वपूर्ण है। जल्द से जल्द यह कदम उठाएं ताकि आप अनावश्यक परेशानियों से बच सकें। आपको बता दें, अगर आपको नॉन-ऑडिट ITR फाइल करना है तो इसे फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। 

अब तक करीब 4.9 करोड़ ITR दाखिल हो चुके

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ताजा आंकड़ों के अनुसार, असेसमेंट ईयर 2025-26 (AY26) के लिए अब तक करीब 4.9 करोड़ ITR दाखिल किए जा चुके हैं, जिनमें से 4.6 करोड़ से अधिक रिटर्न्स का वेरिफिकेशन पूरा हो चुका है। इसके अलावा, 3.3 करोड़ से ज्यादा ITR का प्रोसेसिंग कार्य भी सफलतापूर्वक हो चुका है। पिछले असेसमेंट ईयर 2024-25 के दौरान 31 जुलाई 2024 तक रिकॉर्ड 7.28 करोड़ रिटर्न्स फाइल किए गए थे, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है। यह बढ़ती टैक्स कंप्लायंस और डिजिटल अवेयरनेस को दर्शाता है।

कितनी देनी होगी पेनाल्टी

अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख चूक जाते हैं, तो इसका सबसे पहला और सीधा असर सेक्शन 234F के तहत लगने वाले पेनाल्टी चार्ज के रूप में देखने को मिलता है। यह एक लेट फीस होती है, जो सिर्फ देरी से ITR फाइल करने पर लगती है, भले ही आपकी टैक्स लायबिलिटी शून्य हो या आपको रिफंड मिलना हो। अगर आपकी कुल इनकम ₹5 लाख से ज्यादा है, तो आपको ₹5,000 तक की पेनाल्टी भरनी होगी। अगर आपकी कुल इनकम ₹5 लाख या उससे कम है, तो यह पेनाल्टी अधिकतम ₹1,000 होगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह लेट फीस प्रत्येक रिटर्न पर लगती है।

इसे ऐसे समझें कि मान लीजिए आप एक सैलेरीड प्रोफेशनल हैं और आपके नियोक्ता यानी कंपनी ने आपकी सैलरी पर पूरा TDS (टैक्स डिडक्शन ऐट सोर्स) पहले ही काट लिया है। ऐसे में आपकी पूरी टैक्स लायबिलिटी पहले ही चुकाई जा चुकी है, फिर भी अगर आप ITR फाइल करना भूल जाते हैं, तो आपको यह लेट फीस चुकानी पड़ेगी, जबकि आपका कोई टैक्स बकाया नहीं होता।

देरी से ITR फाइल करने पर रिफंड में होगी देरी

इनकम टैक्स रिटर्न देर से फाइल करने का एक कम नजर आने वाला लेकिन महत्वपूर्ण नुकसान यह है कि इससे आपके टैक्स रिफंड में देरी हो जाती है। खासतौर पर सैलरीड कर्मचारियों और फ्रीलांसर्स के लिए, जहां एम्प्लॉयर या क्लाइंट्स द्वारा अधिक TDS काट लिया जाता है, वहां ITR फाइल करते समय रिफंड क्लेम किया जाता है। लेकिन अगर आप लेट फाइल करते हैं, तो आपका रिफंड क्लेम प्रोसेसिंग की कतार में पीछे चला जाता है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tax News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement