Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. यूपी STF से मुठभेड़ के बाद हापुड़ लूट-हत्याकांड का संदिग्ध गिरफ्तार

यूपी STF से मुठभेड़ के बाद हापुड़ लूट-हत्याकांड का संदिग्ध गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में चार दिन पहले हापुड़ में एक कारोबारी की सनसनीखेज हत्या में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Apr 06, 2022 07:16 am IST, Updated : Apr 06, 2022 07:16 am IST
मुठभेड़ के बाद हापुड़ लूट-हत्याकांड का संदिग्ध गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : FILE मुठभेड़ के बाद हापुड़ लूट-हत्याकांड का संदिग्ध गिरफ्तार

नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में चार दिन पहले हापुड़ में एक कारोबारी की सनसनीखेज हत्या में कथित रूप से शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि 23 वर्षीय रोहित नामक संदिग्ध को एसटीएफ की नोएडा इकाई ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के पिलखुआ इलाके में स्थानीय पुलिस की सहायता से पकड़ा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने कहा, 'एसटीएफ को पिलखुआ इलाके में संदिग्ध की आवाजाही के बारे में जानकारी मिली थी। उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया, लेकिन 

शाम करीब साढ़े तीन बजे संदिग्ध और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें आरोपी घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।' 

अधिकारी ने कहा कि उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद बरामद किया गया है, जबकि उसकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है और संदिग्ध को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। इनपुट-भाषा

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement