Friday, April 19, 2024
Advertisement

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 246 नए मामले आए, 8 और संक्रमितों की मौत

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 246 नए मामले सामने आए। नए मरीजों की यह संख्या करीब आठ महीनों में सबसे कम हैं। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 17, 2021 16:14 IST
Delhi Coronavirus Today 17 January 2021 latest update news- India TV Hindi
Image Source : PTI Delhi Coronavirus Today 17 January 2021 latest update news

नयी दिल्ली। दिल्ली में रविवार (17 जनवरी) को कोरोना वायरस के 246 नए मामले सामने आए। नए मरीजों की यह संख्या करीब आठ महीनों में सबसे कम हैं। वहीं, आठ और संक्रमितों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि यहां संक्रमण की दर भी गिरकर 0.36 फीसदी रही गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल 6,32,429 मामले हो गए हैं तथा संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 10,746 पर पहुंच गई है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 2,544 एक्टिव केस (सक्रिय मामले) हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 385 लोग ठीक हुए हैं जबकि अबतक कुल 6,19,139 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

दिल्ली में कोरोना जांच की बात करें तो पिछले 24 घंटे में संक्रमण की जांच के लिए 40,102 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच और 27,361 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच समेत कुल 67,463 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी जिनमें से 246 में संक्रमण की पुष्टि हुई। अबतक राजधानी दिल्ली में कुल 9873068 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। नए साल के पहले महीने में यह 14वीं बार है जब संक्रमण के नए मामलों की संख्या 500 से कम रही है तथा दस जनवरी के बाद से लगातार आठवीं बार है जब नए मामले 400 से कम सामने आए। 

Delhi Coronavirus today Latest update news

Image Source : TWITTER
Delhi Coronavirus today Latest update news

विभाग की ओर से बताया गया कि उपचाराधीन मामलों की संख्या भी 2,544 रह गई जो एक दिन पहले 2,691 थी। इसमें बताया गया कि अब तक 6,18,754 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए या राज्य से चले गए। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा, ‘‘बीते कुछ दिन से संक्रमण की दर 0.5 फीसदी से कम बनी हुई है। हम कह सकते हैं कि संक्रमण की तीसरी लहर अब कम हो रही है तथा मामले कम घट रहे हैं। फिर भी मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे एहतियात बरतें और मास्क लगाएं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement