Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. Kejriwal Vs Kapil: केजरीवाल बोले- भाजपा वालों, गुजरात को गुजराती अध्यक्ष दो, कपिल बोले- आप दिल्ली में कहां पैदा हुए?

Kejriwal Vs Kapil: केजरीवाल बोले- भाजपा वालों, गुजरात को गुजराती अध्यक्ष दो, कपिल बोले- आप दिल्ली में कहां पैदा हुए?

केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  के बयान पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने उन पर चुटकी ली। कपिल ने केजरीवाल का ट्वीट, रीट्वीट करते हुए पूछा कि आप दिल्ली में कहां पैदा हुए हो?

Edited by: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 01, 2022 23:44 IST
Kejriwal Vs Kapil- India TV Hindi
Image Source : FILE Kejriwal Vs Kapil

Highlights

  • केजरीवाल बोले- भाजपा वालों, गुजरात को गुजराती अध्यक्ष दो
  • कपिल मिश्रा ने ली चुटकी, कहा- आप दिल्ली में कहां पैदा हुए?
  • पहले भी केजरीवाल पर कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर ली थी चुटकी

Kejriwal Vs Kapil: दिल्ली के सीएम गुजरात बीजेपी को लेकर लगातार निशाना साध रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'महाराष्ट्र के सीआर पाटिल गुजरात भाजपा अध्यक्ष हैं। भाजपा को अपना अध्यक्ष बनाने के लिए एक भी गुजराती नहीं मिला? लोग कहते हैं, ये केवल अध्यक्ष नहीं, गुजरात सरकार यही चलाते हैं। असली CM यही हैं। ये तो गुजरात के लोगों का घोर अपमान है। भाजपा वालों, गुजरात को गुजराती अध्यक्ष दो।'

केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  के इस बयान पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने उन पर चुटकी ली। कपिल ने केजरीवाल का ट्वीट, रीट्वीट करते हुए पूछा कि आप दिल्ली में कहां पैदा हुए हो?

बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के राजनीतिक समीकरणों को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'क्या भाजपा अगले हफ्ते विधानसभा भंग करके गुजरात चुनावों का ऐलान करने जा रही है? AAP का इतना डर?'

अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने पहले भी चुटकी ली थी। उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, 'दिल्ली में चिल्ला रहे हैं चुनाव नहीं हो रहे भाजपा डर गई। गुजरात में चीख रहे हैं, चुनाव हो रहे हैं भाजपा डर गई। अपने कार्यकर्ताओं को मूर्ख बनाने का धंधा।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement