Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. South Delhi Election Result 2024: साउथ दिल्ली में रामवीर सिंह बिधूड़ी और सहीराम पहलवान के बीच टक्कर, कौन आगे?

South Delhi Election Result 2024: साउथ दिल्ली में रामवीर सिंह बिधूड़ी और सहीराम पहलवान के बीच टक्कर, कौन आगे?

साउथ दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी और आप से सहीराम पहलवान लड़ रहे हैं। इस सीट पर मुख्य प्रभाव रखने वाली पार्टियां बीजेपी और आप हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 04, 2024 8:00 IST, Updated : Jun 04, 2024 8:00 IST
South Delhi Election Result 2024- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV GFX रामवीर सिंह बिधूड़ी और सहीराम पहलवान के बीच टक्कर

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। यहां बीजेपी से रामवीर सिंह बिधूड़ी चुनावी मैदान में हैं। रमेश बिधूड़ी का टिकट काटकर इस बार बीजेपी ने रामवीर को मौका दिया है। वहीं इंडिया गठबंधन का हिस्सा आप की तरफ से सहीराम पहलवान लड़ रहे हैं। इस सीट पर मुख्य प्रभाव रखने वाली पार्टियां बीजेपी और आप हैं।

पिछले चुनावों में कौन जीता?

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने 367,043 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 57.00 % वोट शेयर के साथ 687,014 वोट मिले थे। उन्होंने आप के राघव चड्ढा को हराया था, जिन्हें 319,971 वोट (26.34 %) मिले थे। 

2014 के लोकसभा चुनाव में भी रमेश बिधूड़ी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी को 45.15 % वोट शेयर के साथ 497,980 वोट मिले थे। AAP उम्मीदवार देविंदर सहरावत को 390,980 वोट (35.45 %) मिले थे। रमेश ने देविंदर को 107,000 वोटों के अंतर से हराया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement