Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कल से शुरू हो रहे IIT JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट

कल से शुरू हो रहे IIT JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट

IIT JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 3 सितंबर से शुरू कर दिए जाएंगे। ऐसे में वे उम्मीदवार जो इस एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होने की सोच रहे हैं वे रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद इसमें आवेदन कर सकते हैं।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 02, 2024 19:51 IST, Updated : Sep 02, 2024 19:51 IST
IIT JAM 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO IIT JAM 2025

कल से शुरू हो रहे IIT JAM 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट

JAM 2025 के जरिए विभिन्न पोस्टग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया कल यानी 3 सितंबर से शुरू होगी। मास्टर्स के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 11 अक्टूबर से पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। JAM 2025 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर देखे जा सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले JOAPS के आधिकारिक वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। JOAPS पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद, वे अपने आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ सकते हैं।

कितनी देनी होगी फीस?

महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को एक टेस्ट पेपर के लिए 900 रुपये और दो पेपर के लिए 1,250 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य सभी श्रेणियों के लिए, एक पेपर के लिए आवेदन शुल्क 1,800 रुपये और दो टेस्ट पेपर के लिए 2,500 रुपये है। परीक्षा शहर, टेस्ट पेपर, श्रेणी या लिंग बदलने के लिए लागू शुल्क 300 रुपये है।

क्या-क्या लगेंगे डाक्यूमेंट्स

दसवीं कक्षा (एसएससी) की मार्कशीट/प्रमाणपत्र

हाल ही में ली गई अच्छी योग्यता वाली तस्वीर। तस्वीर परीक्षा के दिन आपकी उपस्थिति से मेल खानी चाहिए।
सिग्नेचर
अन्य पिछड़ा वर्ग - नॉन-क्रीमी लेयर (ओबीसी-एनसीएल), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र

IIT JAM 2025: ऐसे करें अप्लाई?

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं।
फिर 'रजिस्ट्रेशन' टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद आवेदन फॉर्म पर आगे बढ़ने से पहले खुद को रजिस्ट्रेशन करें।
सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म के साथ आगे बढ़ें।
अब डाक्यूमेंट अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़ें:

कब आएंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आंसर-की, कैसे कर सकेंगे स्कोर चेक?

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement