Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JoSAA Counselling 2024: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कल, जानें कहां और कैसे करना होगा चेक

JoSAA Counselling 2024: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कल, जानें कहां और कैसे करना होगा चेक

JoSAA Counselling 2024: आईआईटी, एनआईटी, और अन्य सरकारी वित्त पोषित संस्थानों में दाखिले के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण यानी JoSAA की तरफ से कल राउंड 1 सीट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 19, 2024 21:16 IST, Updated : Jun 19, 2024 21:16 IST
JoSAA Counselling 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कल जारी होगा- India TV Hindi
Image Source : FILE JoSAA Counselling 2024 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कल जारी होगा

JoSAA Counselling 2024: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) कल यानी 20 जून को काउंसलिंग के पहले दौर के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT) और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वे सभी JoSAA राउंड 1 आवंटन परिणाम josaa.nic.in पर देख सकते हैं।

अंतिम आवंटन परिणाम से पहले, JoSAA ने दो मॉक आवंटन सूचियां जारी कीं। यदि उम्मीदवारों द्वारा विकल्प का प्रयोग नहीं किया गया तो 18 जून को उम्मीदवारों द्वारा किए गए विकल्प ऑटोमेटिकली लॉक हो गए।

इन तारीखों के बीच करना होगा रिपोर्ट

सीट आवंटन परिणाम के बाद, चयनित उम्मीदवारों को आवंटित सीट सुरक्षित करने के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट करना होगा। उन्हें 20 से 24 जून के बीच शुल्क का भुगतान करना होगा और दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

जानकारी दे दें कि JoSAA काउंसलिंग पांच राउंड में पूरी होगी। दूसरे राउंड के लिए सीट आवंटन परिणाम 27 जून को जारी किए जाएंगे। तीसरी आवंटन सूची 4 जुलाई, चौथी 10 जुलाई और पांचवीं 17 जुलाई को घोषित की जाएगी। पांचो राउंड खत्म होने के बाद, सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) NIT+ सिस्टम (NIT, IIIT, IIEST और अन्य GFTI की सीटें) की बची हुई सीटों के लिए 17 से 24 जुलाई के बीच काउंसलिंग के दो राउंड आयोजित करेगा। इच्छुक उम्मीदवार CSAB काउंसलिंग के बारे में अधिक जानकारी csab.nic.in पर देख सकते हैं।

कैसे करेंगे चेक 

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम लिंक खोलें
  • फिर यदि आवश्यक हो, तो अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें
  • इसके बाद विवरण सबमिट करें और अगले पृष्ठ पर परिणाम देखें

ये भी पढ़ें- NEET PG के जरिए किन संस्थानों में MD/MS कोर्स में नहीं मिलेगा एडमिशन?

Train के आखिरी कोच पर क्यों बना होता है X निशान?
खुशखबरी! रेलवे में ALP भर्ती के लिए बढ़ी वैकेंसी, अब इतने पदों पर होगी रिक्रूटमेंट

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement