PPC 2025: कुछ राज्यों की बोर्ड की परीक्षाएं शुरु हो गई हैं और कुछ की होने वाली हैं। ऐसे में PM Narendra Modi आज देश भर के छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' की। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को खास टिप्स देते हैं। पहली बार, परीक्षा पे चर्चा एक नए प्रारूप में आयोजित होगा। फिल्म स्टार दीपिका पादुकोण, छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन एमसी मैरीकॉम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी हस्तियां छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के बारे में टिप्स देंगी।
बता दें कि पीएम मोदी(PM Modi) द्वारा साल 2018 से ‘परीक्षा पे चर्चा’ प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। परीक्षा पर होने वाली यह चर्चा अब देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के स्टूडेंट्स के बीच भी लोकप्रिय हो रही है।
नेचर की रक्षा को लेकर एक छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा प्रकृति का शोषण हमारा कल्चर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी लाइस्टाइल ऐसी हो जो प्रकृति की रक्षा करे।
Feb 10, 202512:03 PM (IST)Posted by Akash Mishra
पेपर छूटने का डर
छात्र के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा पिछले सालों के पेपर सॉल्व करें, इसकी प्रैक्टिस करें।
Feb 10, 202511:58 AM (IST)Posted by Akash Mishra
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा टेक्नोलॉजी कोई तूफान नहीं है कि आपको गिरा देगी। इनोवशन आपकी भलाई के लिए किए जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी को जान-समझकर उसका इस्तेमाल करें। अपना समय बेकार के कामों में बर्बाद न करें।
Feb 10, 202511:57 AM (IST)Posted by Akash Mishra
फेलियर के डर को कैसे खत्म करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पजीवन परीक्षाएं नहीं। आप फेल हो जाएंगे तो फिर से मौका मिल जाएगा। इसके चक्कर में अपनी मानसिक हेल्थ खराब न करे। जीवन अनमोल है, आपका रिजल्ट नहीं।
Feb 10, 202511:54 AM (IST)Posted by Akash Mishra
हमें निरंतर बेस्ट करना चाहिए- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा हमें निरंतर बेस्ट करना चाहिए।
Feb 10, 202511:53 AM (IST)Posted by Akash Mishra
खुद से स्पर्धा करें- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा कि खुद से स्पर्धा करें। जो ऐसा करता है उसका विश्वास कभी नहीं टूटता
Feb 10, 202511:47 AM (IST)Posted by Akash Mishra
कभी भी खुद को अकेला मत रखिए
प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा कि कभी भी अपने आप को अकेला मत रखिए।
Feb 10, 202511:45 AM (IST)Posted by Akash Mishra
पीएम मोदी ने मेडिटेशन के फायदे बताए
परीक्षा पे चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को मेडिटेशन के फायदे बताए।
Feb 10, 202511:44 AM (IST)Posted by Akash Mishra
टारगेट ऐसा होना चाहिए जो पहुंच में हो मगर पकड़ में न हो- पीएम मोदी
टारगेट ऐसा होना चाहिए जो पहुंच में हो मगर पकड़ में न हो- पीएम मोदी
Feb 10, 202511:39 AM (IST)Posted by Akash Mishra
बच्चों की ताकत पहचानें- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप अपने बच्चों को मॉडल के रूप में खड़ा न करें। अपने बच्चों को प्यार करें। बच्चों की ताकत पहचानें।
Feb 10, 202511:35 AM (IST)Posted by Akash Mishra
मन में जो भी है बिना संकोच के कहने चाहिए- पीएम मोदी
एक छात्र के सवाल पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा आपके मन में जो भी है बिना किसी संकोच से कहना चाहिए।
Feb 10, 202511:33 AM (IST)Posted by Akash Mishra
वर्तमान पर फोकस
प्रधानमंत्री ने छात्रों से कहा कि वर्तमान पर फोकस करें।
Feb 10, 202511:30 AM (IST)Posted by Akash Mishra
हर बच्चे में होती है कुछ खासियत
एक स्टूडेंट के सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर बच्चे में कुछ खासियत जरूर होती है।
Feb 10, 202511:27 AM (IST)Posted by Akash Mishra
जीवन की कोई उम्र क्यों न हो, लिखने की आदत डालो- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा कि जीवन की कोई उम्र क्यों न हो, लिखने की आदत डालो
Feb 10, 202511:25 AM (IST)Posted by Akash Mishra
परीक्षा तनाव से निपटने पर प्रधानमंत्री क्या बोले
प्रधानमंत्री ने छात्रों को दबाव के बारे में न सोचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जैसे बल्लेबाज स्टेडियम में शोरगुल और नारे को नजरअंदाज कर गेंद पर ध्यान केंद्रित करता है, वैसे ही छात्रों को भी दबाव के बारे में सोचने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
Feb 10, 202511:22 AM (IST)Posted by Akash Mishra
थोड़ा रिलेक्स रहिए- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि थोड़ा रिलेक्स रहिए।
Feb 10, 202511:21 AM (IST)Posted by Akash Mishra
मैं मन की बात करता हूं आप दिल की बात करते हैं- PM Modi
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा मैं मन की बात करता हूं आप दिल की बात करते हैं।
Feb 10, 202511:18 AM (IST)Posted by Akash Mishra
पीएम मोदी ने छात्रों से कहा- आप दूसरों के लिए उदाहरण बनें
प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों से कहा- आप दूसरों के लिए उदाहरण बनें
Feb 10, 202511:17 AM (IST)Posted by Akash Mishra
पीएम मोदी ने छात्रों को बाजरा और सब्जियों के महत्व के बारे में बताया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के सुंदर नर्सरी में छात्रों को बाजरा और सब्जियों के महत्व के बारे में बताया।
Feb 10, 202511:15 AM (IST)Posted by Akash Mishra
धूप में बैठने की आदत डालें: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री छात्रों को धूप में बैठने की आदत बनाने की सलाह दे रहे हैं।
Feb 10, 202511:13 AM (IST)Posted by Akash Mishra
PPC 2025: पीएम मोदी ने प्रतिभागियों के बीच बांटे लड्डू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिभागियों के बीच लड्डू वितरित किए।
Feb 10, 202511:08 AM (IST)Posted by Akash Mishra
परीक्षा पे चर्चा शुरू
परीक्षा पे चर्चा शुरू हो गई है। पीएम मोदी कर रहे हैं छात्रों से बात। ये रहा परीक्षा पे चर्चा का डायरेक्ट लिंक-
सद्गुरु, दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी और अन्य हस्तियां होंगी शामिल
इस वर्ष की परीक्षा पे चर्चा में सद्गुरु, दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी, मैरी कॉम, पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा और अन्य प्रभावशाली लोग भी शामिल होंगे।
Feb 10, 202510:53 AM (IST)Posted by Akash Mishra
PPC 2025: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रों से कार्यक्रम देखने को कहा
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर पोस्ट पर करते हुए छात्रों को "परीक्षा पे चर्चा" देखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने लिखा, "आपके प्रधानमंत्री, आपके मार्गदर्शक! प्रधानमंत्री @narendramodi जी के साथ परीक्षा के तनाव को अलविदा कहें। आज सुबह 11:00 बजे प्रसारित होने वाले परीक्षा पे चर्चा को सुनें। #PPC2025।"
Feb 10, 202510:43 AM (IST)Posted by Akash Mishra
कुछ ही देर में शुरू होगी परीक्षा पे चर्चा
PM Narendra Modi आज देश भर के छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे। परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण आज सुबह 11 बजे शुरू होगा।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्शन