Friday, April 19, 2024
Advertisement

SSC CGL final result 2018 : आज इस समय जारी होगा SSC CGL फाइनल रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के लिए अंतिम परिणाम आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जारी करेगा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 31, 2021 10:50 IST
ssc cgl result 2018 date time how to check- India TV Hindi
Image Source : FILE ssc cgl result 2018 date time how to check

SSC CGL 2018 final result : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के लिए फाइनल परिणाम आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जारी करेगा। 11,271 पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने टियर- I, II और III की परीक्षा दी है, उन्हें अंतिम स्कोर के लिए माना जाएगा। टियर- I परीक्षा जून 019 में आयोजित की गई थी, जबकि टियर- II परीक्षा सितंबर 2019 में आयोजित की गई थी। टियर- III दिसंबर 2019 में आयोजित किया गया था। अब, फाइनल परिणाम का इंतजार है। ऐसा माना जा रहा नतीजे शाम तक जारी कर दिए जाएंगे। 

परीक्षा के टियर- III में उपस्थित होने के लिए कुल 50293 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया, जिसमें से 41803 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। अंत में चयनित उम्मीदवारों को 9300 - 34800 रुपये के पे बैंड पर काम पर रखा जाएगा और ग्रुप सी में उन्हें 5,200 रुपये से 20,200 रुपये के पे बैंड पर काम पर रखा गया है।

SSC CGL 2018:  कैसे करें चेक

  •  ssc.nic.in पर जाएं।
  • - SSC CGL Final Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
  • - पीडीएफ फाइल खुलने पर अपने रोल नंबर से रिजल्ट चेक करें। 

एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा 2018 का आयोजन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 11271 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement