Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. UPSC ESIC नर्सिंग भर्ती परीक्षा में रखें इन बातों का खास ध्यान, एडमिट कार्ड जारी; 7 जुलाई को है परीक्षा

UPSC ESIC नर्सिंग भर्ती परीक्षा में रखें इन बातों का खास ध्यान, एडमिट कार्ड जारी; 7 जुलाई को है परीक्षा

जो उम्मीदवार यूपीएससी नर्सिंग भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए ये खबर बेहद फायदमेंद साबित हो सकती है। इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया गया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Jun 29, 2024 12:14 IST, Updated : Jun 29, 2024 12:16 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

जिन उम्मीदवारों ने UPSC ESIC नर्सिंग भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है और उसमें शामिल होंगे उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। UPSC ESIC नर्सिंग भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। जो इस कैंडिडेट्स में शामिल होंगे उन सभी को परीक्षा में कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे क्या क्या सामान एग्जाम हॉल में लेकर जाएं और क्या नहीं? चो चलिए जानते हैं। 

यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

कब होगी परीक्षा 

शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग अधिकारी लिखित परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

जरूरी गाइडलाइंस

  • उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को ले जाना न भूलें, इसके बिना परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड के साथ मूल फोटो आईडी कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
  • भर्ती परीक्षा हॉल में प्रवेश एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले यानी दोपहर के सत्र के लिए दोपहर 01:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। प्रवेश बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को भर्ती परीक्षा स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तलाशी के लिए समय से एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं।
  • उम्मीदवार के पास कोई मोबाइल फोन (यहां तक ​​​​कि स्विच ऑफ मोड में भी), पेजर या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या प्रोग्राम करने योग्य डिवाइस या स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच आदि या कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस या कोई अन्य उपकरण या संबंधित सहायक उपकरण नहीं होना चाहिए।

कितने पदों पर होगी भर्ती 

यूपीएससी ईएसआईसी भर्ती अभियान का उद्देश्य विभाग में कुल 1,930 नर्सिंग अधिकारी रिक्तियों को भरना है। परीक्षा के दिन यूपीएससी ईएसआईसी एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।

ये भी पढ़ें- SSC MTS और हवलदार भर्ती के लिए अप्लाई करने की क्या है योग्यता? 8000 से ज्यादा है वैकेंसी

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement