Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

दिल्ली चुनाव: आज कांग्रेस कर सकती है प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, इन सीटों पर फंसा है पेंच!

सूत्रों के अनुसार ओखला सीट पर परवेज हाशमी और आसिफ खान ने पार्टी के टिकट के लिए दावेदारी ठोकी हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा परवेज हाशमी को टिकट देने के वकालत कर रहे हैं, जबकि पीसी चाको और अन्य नेता आसिफ खान की पैरवी कर रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 18, 2020 15:58 IST
Sonai Rahul- India TV Hindi
Image Source : FILE Representational Image

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी 57 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस पार्टी भी आज (शनिवार) शाम तक प्रत्याशियों ने नाम की घोषणा कर सकती है, लेकिन सूत्रों के अनुसार कुछ सीटों पर अभी तक पेंच फंसा हुआ है।

सूत्रों के अनुसार ओखला सीट पर परवेज हाशमी और आसिफ खान ने पार्टी के टिकट के लिए दावेदारी ठोकी हुई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा परवेज हाशमी को टिकट देने के वकालत कर रहे हैं, जबकि पीसी चाको और अन्य नेता आसिफ खान की पैरवी कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ  नई दिल्ली से  किसे मैदान में उतारा जाए पार्टी इसको लेकर भी गंभीर है। सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस रोमेश सभरवाल और अनामिका साई के नाम पर विचार कर रही है। अनामिक साई दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी हैं, जबकि रोमेश सभरवाल एनएसयूआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।

चांदनी चौक विधानसभा सीट पर भी किसे मैदान में उतारा जाए इसको लेकर भी कांग्रेस में मंथन चल रहा है। आम आदमी पार्टी छोड़कर घर वापसी करने वाली अल्का लांबा के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल भी यहां से किस्मत आजमाना चाहते हैं। सूत्रों की मानें तो मालवीय नगर से किरन वालिया और बल्लीमारान सीट से हारून यूसूफ का टिकट लगभग फाइनल है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2020 News in Hindi के लिए क्लिक करें इलेक्‍शन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement